15.1 C
New Delhi
December 27, 2024
देश

विदेशों से भी आने लगा दान, राम भक्त ने अमेरिका से भेजे 1500 डॉलर

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आवाह्न पर राम भक्त विदेशों से दान भेजने लगे हैं। ट्रस्ट की अयोध्या स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में दान के पैसे जमा होना प्रारंभ हो गया हैं। ट्रस्ट ने विदेशी चंदा पाने के लिए सभी खानापूर्ति पूरी कर ली है। अभी ट्रस्ट को विदेशी पैसा पाने के लिए प्रमाण पत्र नहीं मिला है। प्रमाण पत्र मिलते ही नए बैंक में एक अकाउंट खोला जाएगा। 

राम भक्त

अमेरिका के भारतीय मूल के निवासी राम पी तिवारी ने 1500 डॉलर भारतीय मुद्रा में लगभग एक लाख 11 हजार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय चेक के माध्यम से भेजा है। साथ ही कैंप कार्यालय पर नगद फुटकर डॉलर भी लिफाफे में रखकर विदेशों में बैठे राम भक्त भेज रहे हैं। ट्रस्ट को भव्य मंदिर निर्माण के लिए अब तक 75 करोड़ से अधिक की धनराशि दान के रूप में मिल चुकी है। 

रामकोट ग्राम कचहरी चारों धाम मंदिर परिसर मेंं स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विदेशों में बैठे रामभक्त दान के लिए संपर्क कर रहे हैं। लेकिन अभी विदेशों से दान लेने के लिए अधिकृत ट्रस्ट नहीं है।

भारत सरकार से अनुमति मिलने के साथ ही ट्रस्ट पंजाब नेशनल बैंक में एनआरआई खाता खोलेगा। जिसमें विदेशों में बैठे राम भक्त रामलला के मंदिर निर्माण के लिए दान कर सकेंगे। विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के राम पी तिवारी ने 1500 डॉलर का चेक रामलला के मंदिर निर्माण के लिए भेजा है और कुछ लोगों ने लिफाफा में डॉलर रख करके भी भेजा है।

यह भी पढ़ें: भारत की दिव्यता और दर्शन में हैं राम: नरेन्द्र मोदी

Related posts

रूस से एके-203 राइफल का सौदा हुआ फाइनल

Buland Dustak

भारत और फ्रांस के राफेल जोधपुर में करेंगे युद्धाभ्यास

Buland Dustak

Geospatial दिशा-निर्देशों को उदार बनाने का सरकार का ऐतिहासिक निर्णय: डॉ. हर्षवर्धन

Buland Dustak

लेह, लद्दाख की लाइफलाइन बनेगी ‘अटल सुरंग’ : पीएम मोदी

Buland Dustak

SBI ने गर्भवती महिलाओं की भर्ती से सम्बंधित circular को ठंडे बस्ते में डाला

Buland Dustak

सिंगापुर एयर शो में दुनिया ने देखी भारत के स्वदेशी लड़ाकू तेजस की ताकत

Buland Dustak