18.1 C
New Delhi
December 7, 2024
देश

विदेशों से भी आने लगा दान, राम भक्त ने अमेरिका से भेजे 1500 डॉलर

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आवाह्न पर राम भक्त विदेशों से दान भेजने लगे हैं। ट्रस्ट की अयोध्या स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में दान के पैसे जमा होना प्रारंभ हो गया हैं। ट्रस्ट ने विदेशी चंदा पाने के लिए सभी खानापूर्ति पूरी कर ली है। अभी ट्रस्ट को विदेशी पैसा पाने के लिए प्रमाण पत्र नहीं मिला है। प्रमाण पत्र मिलते ही नए बैंक में एक अकाउंट खोला जाएगा। 

राम भक्त

अमेरिका के भारतीय मूल के निवासी राम पी तिवारी ने 1500 डॉलर भारतीय मुद्रा में लगभग एक लाख 11 हजार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय चेक के माध्यम से भेजा है। साथ ही कैंप कार्यालय पर नगद फुटकर डॉलर भी लिफाफे में रखकर विदेशों में बैठे राम भक्त भेज रहे हैं। ट्रस्ट को भव्य मंदिर निर्माण के लिए अब तक 75 करोड़ से अधिक की धनराशि दान के रूप में मिल चुकी है। 

रामकोट ग्राम कचहरी चारों धाम मंदिर परिसर मेंं स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विदेशों में बैठे रामभक्त दान के लिए संपर्क कर रहे हैं। लेकिन अभी विदेशों से दान लेने के लिए अधिकृत ट्रस्ट नहीं है।

भारत सरकार से अनुमति मिलने के साथ ही ट्रस्ट पंजाब नेशनल बैंक में एनआरआई खाता खोलेगा। जिसमें विदेशों में बैठे राम भक्त रामलला के मंदिर निर्माण के लिए दान कर सकेंगे। विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के राम पी तिवारी ने 1500 डॉलर का चेक रामलला के मंदिर निर्माण के लिए भेजा है और कुछ लोगों ने लिफाफा में डॉलर रख करके भी भेजा है।

यह भी पढ़ें: भारत की दिव्यता और दर्शन में हैं राम: नरेन्द्र मोदी

Related posts

अफगानिस्तान की स्थिति अनिश्चित और अस्पष्ट: विदेश मंत्रालय

Buland Dustak

चीन के 7 एयरबेस पर हलचल, भारत की बढ़ी निगरानी

Buland Dustak

महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन ​के लिए बना चयन बोर्ड ​

Buland Dustak

बदरीनाथ धाम का जल्द होगा कायाकल्प, 424 करोड़ का मास्टर प्लान

Buland Dustak

लाखों पदों पर स्थाई भर्ती की मांग को लेकर 23 व 24 फरवरी को होगी हड़ताल

Buland Dustak

सौ निकायों की श्रेणी में तीसरा ‘बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट’ बना उत्तराखंड

Buland Dustak