खेल जगत

टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

अबू धाबी: आईसीसी टी-20 विश्व कप में रविवार को खेले गए अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने 125 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। इस जीत से न्यूजीलैंड के आठ अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वह इंग्लैड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।

टी-20 विश्व कप

न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। अफगानिस्तान के साथ भारत भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अगर इस मैच में अफगानिस्तान की जीत होती तो ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता था। अब भारत का सोमवार को होने वाला नामीबिया के खिलाफ मैच एक औपचारिकता मात्र रह गया है।

टी-20 विश्व कप में इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 124 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा।

अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अफगान टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन, टिम साउदी ने दो और जेम्स नीशम, एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया।

Also Read: Doda Sports Stadium में किया गया डोडा क्रिकेट लीग का उद्घाटन

इसके बाद 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में मात्र दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन 40 रन और डेवोन कॉनवे 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 28 रन और डैरेल मिचेल ने 17 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

Related posts

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

Buland Dustak

Manoj Sarkar को खेल मंत्री ने 50 लाख का चेक सौंपा

Buland Dustak

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया, पहली बार टी-20 विश्वकप के फाइनल में बनायी जगह

Buland Dustak

ओलंपिक खेलों के लिए शनिवार को टोक्यो पहुंची भारतीय निशानेबाजी टीम

Buland Dustak

आईपीएल: हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत, पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया

Buland Dustak

Atanu Das ओलिंपिक चैंपियन को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Buland Dustak