27.1 C
New Delhi
September 10, 2024
राज्य

रेलवे पहली मार्च से पांच जोड़ी विशेष रेलगाड़ी शुरू करेगा

-पांच जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ी का होगा संचालन

नई दिल्ली, 23 फरवरी

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे एक मार्च से लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद, दिल्ली-जोधपुर, लखनऊ-चंडीगढ तथा अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच पांच जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पांच जोड़ी विशेष रेलगाड़ी

इस संबंध में जानकारी देते हुए दीपक कुमार ने बताया कि यह सभी रेलगाड़ियां पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ियां हैं । रेलगाड़ी संख्या 05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ पहली मार्च से अगली सूचना तक सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार) लखनऊ से रात्रि नौ बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में छपरा से चार मार्च से अगली सूचना तक सप्ताह में चार दिन ( सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार) को शाम के 07.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सबुह 08.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

सुपर फ़ास्ट स्पेशल हो रही शुरू

उसी प्रकार रेलगाड़ी संख्या 05083 दो मार्च से छपरा-फर्रूखाबाद के बीच हफ्ते में तीन दिन चलेगी। यह छपरा से शाम 06.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12.20 बजे फर्रूखाबाद पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 09457 जोधुपर-दिल्ली दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल पहली मार्च से अगली सूचना तक रोजाना जोधपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09458 दिल्ली-जोधपुर दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल दो मार्च से अगली सूचना तक प्रतिदिन दिल्ली से रात के 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार 05011 लखनऊ-चंडीगढ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस पहली मार्च से अगली सूचना तक लखनऊ से रात्रि 11.55 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 03.00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05012 चंडीगढ-लखनऊ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस दो मार्च से अगली सूचना तक चंडीगढ़ से सांय 05.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 09.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

वहीं 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्‍णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल तीन मार्च से अगली सूचना तक अहमदाबाद से प्रत्‍येक रविवार को रात्रि 08.20 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे सवेरे 06.35 बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटरा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 09416 श्री माता वैष्‍णों देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी नौ मार्च से अगली सूचना तक श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से प्रत्‍येक मंगलवार को सुबह 10.40 बजे प्रस्‍थान कर दूसरे दिन रात्रि 10.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- रिश्तों में कड़वाहट के बाद भी चीन बना भारत का टॉप बिजनेस पार्टनर

Related posts

GNCTD Act बदलेगा दिल्ली सरकार के कामकाज का तरीका

Buland Dustak

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: ममता बनर्जी ने पेश किया अंतरिम बजट

Buland Dustak

चालक की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची शताब्दी एक्सप्रेस

Buland Dustak

विश्वविख्यात तीर्थराज पुष्कर पशु मेला में ठिठके राज्य पशु ऊष्ट्रवंश के कदम

Buland Dustak

वृंदावन कुंभ : शाही स्नान, संतों ने निकाली शाही पेशवाई

Buland Dustak

झारखंड : उद्योग और निवेश नीति पर कैबिनेट की मुहर

Buland Dustak