11.1 C
New Delhi
January 29, 2025
मनोरंजन

ब्लैक पैंथर स्टार चैडविक बॉसमैन का 43 साल की उम्र में कैंसर से निधन

हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर के अभिनेता चैडविक बॉसमैन का 43 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। वह कोलोन कैंसर से पीड़ित थे। चैडविक बॉसमैन के निधन की खबर सुनकर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में शोक की लहर है। लॉस एंजिल्स में घर पर चैडविक की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे। सुपरस्टार चैडविक बॉसमैन की निधन के बाद उनके परिवार की ओर से शनिवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्हें एक सच्चा योद्धा बताया गया।

ब्लैक पैंथर स्टार चैडविक बॉसमैन

चैडविक बॉसमैन के ट्विटर अकाउंट से उनकी तस्वीर के साथ बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि अभिनेता को 2016 में कोलोन कैंसर के तीसरे चरण का पता चला था। कैंसर से चार साल की लड़ाई के दौरान यह चौथे चरण में पहुंच गया। एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया। इसके साथ परिवार ने यह भी बताया कि पिछले चार साल से अभिनय के साथ ही बॉसमैन की सर्जरी और कीमोथैरेपी भी जारी थी। परिवार ने बयान में कहा गया कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी। उनका अपने घर पर निधन हुआ, इस दौरान उनकी पत्नी और परिवार साथ थे।’ 

चैडविक बॉसमैन के फैंस और सेलिब्रिटी उन्हें यादकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। चैडविक बॉसमैन की निधन की खबर से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। चैडविक की आखिरी फिल्म दा 5 ब्लड्स इसी साल रिलीज हुई थी। वहीं 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक पैंथर से उन्होंने भारतीय दर्शकों के दिलों को भी जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: विश्व कैंसर दिवस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर की अपनी दास्ताँ

Related posts

टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में आयुष्मान खुराना

Buland Dustak

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में पूरे किये 29 साल

Buland Dustak

रियल लाइफ हीरो Sonu Sood को देवता की तरह पूजते हैं फैंस

Buland Dustak

विश्व कैंसर दिवस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर की अपनी दास्ताँ

Buland Dustak

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं सुष्मिता सेन

Buland Dustak

करिश्मा और करीना ने पिता रणधीर कपूर को दी जन्मदिन की बधाई

Buland Dustak