15.1 C
New Delhi
January 17, 2025
मनोरंजन

करिश्मा और करीना ने पिता रणधीर कपूर को दी जन्मदिन की बधाई

दिग्गज फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर आज अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी दोनों बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। पिता रणधीर कपूर के जन्मदिन पर करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी है।

करिश्मा और करीना ने पिता रणधीर कपूर को दी जन्मदिन की बधाई

इस तस्वीर में करिश्मा कपूर अपने पिता रणधीर कपूर और मां बबीता के साथ दिखाई दे रही हैं। इस थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा-‘जन्मदिन की बधाई पापा! हम सब आपको प्यार करते है!’

वहीं रणधीर कपूर की छोटी बेटी ने भी पिता के जन्मदिन पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में रणधीर कपूर बहुत हैंडसम लग रहे हैं।  इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते  हुए करीना ने लिखा-‘सबसे हैंडसम, सबसे फनी, सबसे मजाकिया, सबसे वार्म, सबसे मजबूत, सबसे बेस्‍ट…हैपी बर्थडे पापा।’ इसके आगे करीना ने दिल वाला इमोजी भी बनाया।

फिल्म की शूटिंग के दौरान बबीता कपूर से हुआ था प्यार

15 फरवरी, 1947 को जन्में रणधीर कपूर हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म अभिनेता/निर्माता व निर्देशक हैं। वह दिवंगत अभिनेता राज कपूर के बेटे और ऋषि कपूर एवं राजीव कपूर के भाई हैं। रणधीर कपूर ने फिल्म कल आज और कल, रामपुर का लक्ष्मण, जवानी दीवानी, हीरालाल पन्नालाल, पुकार, अरमान, हाउसफुल 2 , रमिया वस्तावैया , सुपर नानी आदि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता और उनपर राज किया।

फिल्मों में अभिनय के अलावा रणधीर कपूर ने फिल्म हेना, प्रेमग्रंथ और आ अब लौट चले को प्रोड्यूस किया। इसके साथ ही उन्होंने कल आज और कल एवं धरम-करम का निर्देशन भी किया। रणधीर कपूर को साल 1971 में आई फिल्म ‘कल आज और कल’ की शूटिंग के दौरान अपनी कोस्टार बबिता कपूर से प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला लिया। परिवार की सहमति से दोनों ने नवम्बर 1971 में शादी कर ली। रणधीर कपूर और बबिता की दो बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर हैं, जो अपने माता-पिता की तरह ही बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियां हैं।

यह भी पढ़ें- शाहरुख का 55वां जन्मदिन: किंग खान के कुछ मशहूर डायलॉग

Related posts

कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर

Buland Dustak

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं साधारण से दिखने वाले असाधारण कलाकार

Buland Dustak

विनोद खन्ना पुण्यतिथि: अभिनेता ने अचानक ले लिया था बॉलीवुड से संन्यास

Buland Dustak

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ‘अंकिता लोखंडे’ ने तोड़ी चुप्पी

Buland Dustak

रोमांटिक गानों के लिए मशहूर हैं दिग्गज गायक उदित नारायण

Buland Dustak

नरगिस दत्त की 40वीं पुण्यतिथि पर बेटे संजय दत्त ने शेयर की तस्वीर

Buland Dustak