40.1 C
New Delhi
June 9, 2023
मनोरंजन

टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में आयुष्मान खुराना

हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है। टाइम मैगजीन के एक सर्वे के अनुसार आयुष्मान दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शुमार हो चुके हैं। आयुष्मान खुराना को टाइम 100 की सबसे प्रभावशाली लोगों की 2020 की सूची में शामिल किया गया है। इसकी जानकारी खुद आयुष्मान ने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। आयुष्मान ने अपनी टाइम मैगजीन वाली तस्वीर को  इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट टाइम्स ने जारी कर दी है और मैं इस समूह का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। ‘

टाइम मैगजीन आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना इस साल टाइम 100 की लिस्ट में शामिल होने वाले अकेले भारतीय  व युवा अभिनेता हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए फैंस के साथ -साथ मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं। आयुष्मान खुराना के अलावा इस  लिस्ट में मिचैला कोल, डैपर डैन, जैनिफर हडसन, यो यो मा और अली वॉन्ग जैसे कलाकारों के नाम भी शामिल हैं। वहीं आयुष्मान खुराना का टाइम 100 लिस्ट में शामिल होना,न सिर्फ आयुष्मान बल्कि  बॉलीवुड के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।  

पढ़ें: सीरियल किसर इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में बनाई है अपनी अलग पहचान

Related posts

सुशांत सिंह मामले में ईडी ने 8.30 घंटे की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

Buland Dustak

सुशांत सिंह राजपूत के सीए संदीप श्रीधर से सीबीआई की पूछताछ

Buland Dustak

मीडिया रिपोर्ट के खिलाफ बॉलीवुड के 38 प्रोड्यूसर्स पहुंचे हाईकोर्ट

Buland Dustak

ओम शांति ओम फिल्म के 13 साल पूरे, दीपिका ने बदला अपना प्रोफाइल नेम

Buland Dustak

संजीव कुमार पुण्यतिथि: सशक्त अभिनय के दम पर बनाई थी खास पहचान

Buland Dustak

सीरियल किसर इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में बनाई है अपनी अलग पहचान

Buland Dustak