20.1 C
New Delhi
November 3, 2024
एजुकेशन/करियर

निशंक ने मनोदर्पण वेब पेज और हेल्पलाइन नंबर किया लॉन्च

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कोरोना संकट काल के दौरान विद्यार्थियों, उनके परिवारों और अध्यापकों के मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण के लिए प्रधानमंत्री ई-विद्या कार्यक्रम के तहत शुरू की गई ‘मनोदर्पण‘ वेबसाइट का वेब पेज और राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया। 

इस वेबसाइट के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्रालय विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए परामर्श और कल्याण सेवाएं प्रदान करेगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने कहा, “कोविड-19 का प्रकोप वैश्विक है और सभी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसका सबसे गहरा असर बच्चों और किशोरों में हुआ है और वे तनाव, चिंता, भय के साथ साथ भावनात्मक और व्यवहारिक बदलाव से भी गुजर रहे हैं।

इसके अलावा इस महामारी अध्यापकों और अभिभावकों में भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है जिसकी वजह से वो बच्चों की मदद नहीं कर पा रहे हैं। इन सब पहलुओं पर ध्यान देने के बाद मंत्रालय ने तय किया कि एक तरफ जहां शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी वहीं दूसरी तरह छात्रों एवं मानसिक स्वास्थ पर भी समान महत्त्व देना होगा। 

manodarpan programme lauch

राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी

उन्होंने कहा कि ‘मनोदर्पण’ के अंतर्गत विद्यार्थियों, उनके परिवारों और अध्यापकों के लिए परामर्श दिशा-निर्देश बनाने का काम पूरा हो गया है इसके साथ ही मंत्रालय की वेबसाइट पर इसका यूआरएल भी लगा दिया गया है जहां पर एडवाइजरी, सुझाव, पोस्टर, वीडियो, मनोसामाजिक समर्थन के लिए जरूरी बातें और प्रश्न उत्तर दिए होंगे। इसके अलावा इसकी पहुंच को और व्यापक बनाने के लिए राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 8448440632 भी शुरू कर दी जाएगी जो कि कोविड-19 संकट काल के बाद भी चालू रहेगी।

राष्ट्रीय हेल्पलाइन पर जिन राष्ट्रीय स्तर के काउंसलरों की मदद ली जा सकती है उनका डाटाबेस और डायरेक्टरी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को उपलब्ध करवा दिया गया है। बच्चों के लिए मनोसामाजिक समर्थन पर एक हैंडबुक भी प्रकाशित गई है। छात्रों, उनके परिवारों और अध्यापकों के लिए मानसिक स्वास्थ विशेषज्ञों के परामर्श और मार्गदर्शन के लिए एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन चैट प्लेटफार्म भी शुरू किया गया है और समय समय पर वेबिनार इत्यादि के माध्यम से भी सभी से जुड़ने के प्रयास किया जायेगा।

निशंक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मई को शुरू किये गए आत्मनिर्भर भारत अभियान में मनोदर्पण को भी जोड़ दिया गया है जिससे हम हमारे देश की मानव संसाधन को मजबूत कर सकें, उसकी उत्पादकता बढ़ा सकें और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाकर नई पहल कर सके। इस मौके पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे, उच्च शिक्षा सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव एवं मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे।

यह भी पढ़ें- यूपीएससी सिविल सेवा 2019 परीक्षा के साक्षात्कार शुरू

Related posts

सरकार ने शिक्षा प्रौद्योगिकी का नया संस्करण नीट-2.0 किया लॉन्च

Buland Dustak

एनडीएमसी स्कूलों के छात्रों के लिए दो शैक्षिक यूट्यूब चैनल शुरू

Buland Dustak

69000 शिक्षक भर्ती: 28 व 29 जून को होगी दस्‍तावेजों की जांच

Buland Dustak

उप्र के शिक्षा मित्रों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अपील

Buland Dustak

केंद्र सरकार ने 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन कि TET Certificate की वैधता

Buland Dustak

केंद्र की बैठक में बड़ा फैसला, CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द

Buland Dustak