18.1 C
New Delhi
December 7, 2024
मनोरंजन

अनुराग कश्यप ने कसा तंज, बोले-इस नई कंगना को मैं नहीं जानता

सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म का मुद्दा गरमाया हुआ है। वहीं इस मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाली बॉलीवुड ‘क्वीन‘ कंगना रनौत इन दिनों काफी सुर्खिर्यों में हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही कंगना बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर आए दिन कोई न कोई बयान दे रही है और अब तक कई सेलिब्रिटीज पर निशाना भी साध चुकी हैं। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में कंगना ने हाल ही में कहा है कि अगर उनके दावे गलत हुए तो वह अपना पद्मश्री पुरस्कार वापस लौटा देगी। वहीं कंगना के बयानों के बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने उन पर तंज कसा है।

अनुराग कश्यप

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में कहा है कि वह इस नई कंगना को नहीं जानते हैं। अनुराग कश्यप ने कंगना का एक पुराना इंटरव्यू साझा किया, जो उनकी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के रिलीज के बाद का है। इस इंटरव्यू को शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा- ‘कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फिल्म पर आकर मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज के बिल्कुल बाद का है।’ 

अनुराग ने सोशल मीडिया में ये कहा –

उन्होंने एक और ट्वीट किया- ‘उसे कंगना को आइना न दिखा कर और उसे सिर पे चढ़ा के, आप उसी को खत्म कर रहे हैं। मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यही होगा और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूं और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। बाकी बोलें ना बोलें।’

अनुराग ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- ‘मैं बोलूंगा कंगना टीम बहुत हो गया और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है। बाकी तुम्हारी मर्जी, मुझे जो गाली बकनी है बको।’

सोशल मीडिया पर अनुराग का यह ट्वीट चर्चा में हैं। वहीं अनुराग कश्यप के अलावा अभिनेत्री तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, पूजा भट्ट आदि भी कंगना पर तंज कस रही है और कंगना को गलत ठहरा रही है। कंगना रनौत इन दिनों मनाली में अपने परिवार के साथ हैं। वह अपने बेबाक बयानों के साथ-साथ अपनी आगामी फिल्मों को भी लेकर चर्चा में हैं। कंगना रनौत की कई फिल्में कतार में हैं, जिसमें थलाईवी, तेजस और धाकड़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत: पहाड़ी की ढलान से अभिनय के शिखर तक

Related posts

मीडिया रिपोर्ट के खिलाफ बॉलीवुड के 38 प्रोड्यूसर्स पहुंचे हाईकोर्ट

Buland Dustak

जन्मदिन: अभिनेता जितेन्द्र बॉलीवुड में जम्पिंग जैक के नाम से हैं मशहूर

Buland Dustak

16 साल की टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ के सुसाइड पर जय भानुशाली ने कही ये बात

Buland Dustak

25 जुलाई से शुरू हो रहे हैं इंडियन आइडल के ऑडिशन

Buland Dustak

दीपिका, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान सहित 7 को एनसीबी का समन

Buland Dustak

बॉलीवुड में ‘डिस्को डांसर’ के नाम से मशहूर हैं मिथुन चक्रवर्ती

Buland Dustak