15.1 C
New Delhi
February 13, 2025
एजुकेशन/करियर

डिजिटल भाषा प्रयोगशाला का केंद्रीय विद्यालय में किया गया उद्घाटन

नई दिल्ली,07 जनवरी

देश की प्रथम महिला सविता कोविंद ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में डिजिटल भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। प्रथम महिला ने उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों से डिजिटल भाषा प्रयोगशाला के विषय में बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय देश के प्रतिष्ठित परिसर में स्थित है। शिक्षा मंत्रालय,  राष्ट्रपति भवन और केंद्रीय विद्यालय संगठन सभी को मिलकर इस विद्यालय को देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित विद्यालय बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

पोखरियाल ने कार्यक्रम के बाद एक ट्वीट कर कहा कि मुझे आज कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की कौशल प्रयोगशाला का दौरा करने और विद्यार्थियों की बनाई अविश्वसनीय परियोजनाओं को देखने का मौका मिला। वह यह देखकर रोमांचित हैं कि स्कूल डेटाबेस की मदद से ‘द फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम’ से गेट प्रवेश आसान हो गया है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त निधि पांडे ने विद्यालय की उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्यालय को देश का प्रतिष्ठित विद्यालय बनाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ चारू शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।

डिजिटल भाषा प्रयोगशाला का केंद्रीय विद्यालय में किया गया उद्घाटन
प्रयोगशाला की खास बातें

भाषा प्रयोगशाला, भाषा सीखने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह न केवल संप्रेषण कौशल को बेहतर बनाती है, बल्कि भाषा उपयोगकर्ताओं के आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है। यह कंप्यूटर आधारित अभ्यासों और गतिविधियों की सुविधा प्रदान करती है और उनको लगातार प्रयास के लिए प्रेरित करती है।

वायरलेस हेडफोन, डिजिटल मल्टीमीडिया, माइक्रोफोन जैसे इंटरैक्टिव टूल छात्रों के भाषा कौशल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

स्वयं की गति से सीखना

शिक्षार्थियों को एक सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया जाता है जो उन्हें शैक्षिक कार्यों को करने, उनकी शब्दावली का परीक्षण करने और व्याकरण के नियमों को अपनी गति से सीखने की अनुमति देता है। सीखने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है कि जब एक बच्चा अन्य बच्चों के साथ बराबरी का दबाव नहीं रखता है।

छात्र अपनी गति से अभ्यास करने का विकल्प चुन सकते हैं और किसी भी समय एक शिक्षण उपकरण तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। डिजिटल लैंग्वेज लैब का सॉफ्टवेयर व्याकरण समझने, स्वमूल्यांकन, त्वरित परिणाम, ऑडियो फीडबैक, रिपोर्ट जेनरेशन की सुविधा प्रदान करता है और हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषाओं के लिए कई और विशेषताओं से लैस है।

Related posts

यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में 83 और 12वीं में करीब 75 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

Buland Dustak

जामिया के MSc 1st बैच का कोरोना काल में भी 100% हुआ प्लेसमेंट

Buland Dustak

IIT Delhi ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में शुरू किया MTech Course

Buland Dustak

स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी के नाम से जानी जाएगी नागपुर विश्वविद्यालय बिल्डिंग

Buland Dustak

विदेशी डिग्री की चाह वाले छात्रों के लिए ‘Stay in India and Study In India’ का नारा

Buland Dustak

शिक्षकों के 31,661 पदों की भर्ती को यूपी सरकार को कोर्ट में चुनौती

Buland Dustak