29.1 C
New Delhi
July 27, 2024
देश

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी प्रोफेसर चित्रा घोष का निधन

कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी प्रोफेसर चित्रा घोष का गुरुवार रात निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं। कोलकाता स्थित अपने आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत तमाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर एक तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा, “प्रोफेसर चित्रा घोष ने सामाजिक जीवन और शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया। मेरी जब उनसे मुलाकात हुई थी, तब हमने कई विषयों पर सघन चर्चा की थी, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों पर भी बात हुई थी। उनके परिवार के प्रति संवेदना, ऊँ शांति।” 

चित्रा घोष

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने लिखा, “शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता चित्रा घोष के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने अपने पूरे जीवन को लोगों की सेवा और युवाओं को प्रेरित करने में समर्पित कर दिया था। उनका जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है। घोष परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति।” प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर प्रो. चित्रा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जीवन से सेवा, शिक्षा एवं युवा पीढ़ी को प्ररेणा मिलती रहेगी। 

शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के माध्यम से चित्रा घोष को श्रद्धांजलि अर्पित की है!

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्य एवं भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस ने ट्विटर पर चित्रा घोष के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई जाएगी। केंद्र सरकार ने वर्षभर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है।

प्रधानमंत्री मोदी 23 जनवरी को कोलकाता से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह की शुरुआत करने वाले हैं। प्रोफेसर घोष नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भाई शरत चंद्र बोस की सबसे छोटी बेटी थीं। वह संसद की सदस्य भी रहीं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों, मौत के रहस्यों को लेकर चित्रा घोष ने लगातार काम किया है। 

यह भी पढ़ें: क्या विमान हादसे में जिंदा बच गए थे नेता जी सुभाष चंद्र बोस ?

Related posts

आईआरसीटीसी सात मार्च से चलाएगा भारत दर्शन ट्रेन, बुकिंग शुरू

Buland Dustak

यूजीसी की प्रस्तावित ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षा के विरोध भूख हड़ताल

Buland Dustak

Bharat band : संयुक्त किसान मोर्चा के चलते दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम

Buland Dustak

आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य, देश बने दुनिया की बड़ी सैन्य ताकत : प्रधानमंत्री

Buland Dustak

भारत ने एक करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीनेशन करके रचा इतिहास: डॉ. हर्ष वर्धन

Buland Dustak

G4 Nations: विदेश मंत्रियों की न्यूयॉर्क मुलाकात में सुरक्षा परिषद के सुधारों पर जोर

Buland Dustak