33 C
New Delhi
July 3, 2025
मनोरंजन

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 25 साल पर शाहरुख और काजोल ने ट्विटर पर बदला नाम

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने आज अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर फिल्म से जुड़े सभी कलाकार सोशल मीडिया पर फिल्म की यादों को ताजा कर रहे हैं। वहीं फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता शाहरुख खान और काजोल ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल का नाम बदल लिया है। शाहरुख ने अपना प्रोफाइल नेम बदलकर राज मल्होत्रा रख लिया है, जो ‘डीडीएलजे’ में उनके किरदार का नाम था। उन्होंने प्रोफाइल वाली तस्वीर में अपने इसी किरदार की तस्वीर भी लगाई है।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

वहीं काजोल ने भी ट्विटर पर अपना प्रोफाइल नेम बदलकर सिमरन रख लिया है। फिल्म डीडीएलजी में काजोल सिमरन के किरदार में ही नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अपना प्रोफाइल नेम बदलने के साथ ही काजोल ने अपनी तस्वीर लगाई है।

DDLJ 1

‘डीडीएलजे’ ने अपनी रिलीज के आज 25 साल पूरे कर लिए है। फिल्म में शाहरुख खान और काजोल द्वारा निभाए गए राज और सिमरन का किरदार आज भी दर्शकों के बीच चर्चित है। आज भी दर्शक इस फिल्म को बहुत पसंद करते हैं। 25 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किए थे।

DDLJ 2

इसके साथ ही इस फिल्म ने सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा दिन तक चलने वाली फिल्म का भी रिकॉर्ड बनाया था। फिल्म के गानों से लेकर फिल्म की कहानी तक दर्शकों को काफी पसंद आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

यह भी पढ़ें: ओम शांति ओम फिल्म के 13 साल पूरे, दीपिका ने बदला अपना प्रोफाइल नेम

Related posts

ओम शांति ओम फिल्म के 13 साल पूरे, दीपिका ने बदला अपना प्रोफाइल नेम

Buland Dustak

विश्व कैंसर दिवस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर की अपनी दास्ताँ

Buland Dustak

Dil Bechara Review: आखिरी फिल्म में भी जीना सीखा गया हीरो

Buland Dustak

भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर रहेंगे देव आनंद

Buland Dustak

बर्थडे स्पेशल: शाहिद कपूर ने 13 साल छोटी मीरा से रचाई थी शादी

Buland Dustak

‘ए फादर-सन सक्सेस स्टोरी मेड इन इंडिया’ का पोस्टर जारी-अक्षय कुमार

Buland Dustak