मनोरंजन

ओम शांति ओम फिल्म के 13 साल पूरे, दीपिका ने बदला अपना प्रोफाइल नेम

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ने सोमवार को अपनी रिलीज के 13 साल पूरे कर लिए हैं। फराह खान द्वारा निर्देश‍ित फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अपोजिट शाहरुख खान थे। यह फिल्म 9 नवम्बर, 2007 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

ओम शांति ओम

फिल्म के 13 साल पूरे होने के साथ दीपिका पादुकोण ने भी बॉलीवुड में अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके का जश्न मनाते हुए दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल नेम बदलकर शांतिप्रिया कर लिया हैं, जो फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में उनके किरदार का नाम था। 

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका और शाहरुख खान के अलावा अर्जुन रामपाल, श्रेयस तलपड़े, किरण खेर और बिंदु देसाई भी थी। फिल्म के गाने और डायलॉग काफी मशहूर हुए थे। गौरी खान निर्मित और फरहा खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म के लिए दीपिका को बेस्ट डेब्यू फिमेल कैटेगरी में फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

उसके बाद दीपिका पादुकोण कई फिल्मों में नजर आई है जिसमें बचना ऐ हसीनों, चांदनी चौक टू चाइना, बिल्लू, लव आजकल, मैं और मिसेज खन्ना, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, हाउसफुल, ब्रेक के बाद, खेलें हम जी जान से, आरक्षण, देसी ब्वॉयज, कॉकटेल, रेस 2, बॉम्बे टॉकीज, ये जवानी है दीवानी आदि शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे स्पेशल: बॉलीवुड लव स्टोरी रील लाइफ से रियल लाइफ तक

Related posts

कंगना का शिवसेना पर निशाना, बोली-सामने से वॉर करने की हिम्मत नहीं

Buland Dustak

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 25 साल पर शाहरुख और काजोल ने ट्विटर पर बदला नाम

Buland Dustak

सोशल मीडिया व OTT प्लेटफार्म के लिए केन्द्र सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

Buland Dustak

सुशांत मामले में श्वेता सिंह कृति ने जताया CBI पर भरोसा

Buland Dustak

राजेश खन्ना को याद कर भावुक हुई बेटी ट्विंकल खन्ना, शेयर की तस्वीर

Buland Dustak

दिवंगत अभिनेता Rajiv Kapoor का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

Buland Dustak