31 C
New Delhi
July 6, 2025
राज्य

उप्र के सभी 822 ब्लाकों में 24 मार्च को लगेगा रोजगार मेला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार के सपने देख रहे युवाओं और बेरोजगारों के लिए 24 मार्च का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है। योगी सरकार इस दिन राज्य के सभी 822 ब्लाकों में रोजगार मेला लगाने जा रही है। 

सेवायोजना विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से 24 मार्च को शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगाए जाने वाले इस रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार मिले, इसकी पुख्ता तैयारी की गई है। इसके तहत हर एक ब्लाक में कम से कम सौ लोगों को उस दिन रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

रोजगार मेला

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि रोजगार मेला के माध्यम से एक दिन में 82 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस मेले में स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षा योजना की जानकारी देने के साथ उनका रजिस्ट्रेशन करने और उन्हें आयुष्मान योजना के तहत कार्ड भी दिया जाएगा।

सरकार का दावा, चार सालों में 2,791 मेलों के जरिए मिला 4,13,578 अभ्यर्थियों को रोजगार

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की सत्ता पर काबिज होने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेला आयोजित करने शुरु किए थे। जिसके तहत 01 अप्रैल 2017 से 23 फरवरी 2021 तक कुल 2,791 मेले आयोजित किए। इन मेलों के जरिए 4,13,578 अभ्यर्थियों को तमाम रोजगार मुहैया कराया गया।

उन्होंने बताया कि सेवायोजना विभाग से मिले ब्यौरे के अनुसार रोजगार, स्वरोजगार, कौशल विकास और अप्रेंटिसशिप के जरिये लोगों को काम दिलाने के लिए बीते साल से मिशन रोजगार मेला अभियान शुरु हुआ है। अब इस अभियान को और तेज किया गया है और इसके माध्यम से युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने के लिए योजना बनी है।

Rojgar Mela UP
नागरिकों व उपभोक्ताओं हेल्प स्थापित की जायेगी हेल्प डेस्क

प्रवक्ता ने बताया कि योजना के तहम रोजगार के लिए सभी विभागों में हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है। बेरोजगार युवाओं को सेवायोजन की संभावनाओं व रिक्तियों की जानकारी देने के लिए सेवायोजन निदेशालय की ओर से कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी। इन कॉल सेंटर के माध्यम से नागरिकों व उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित तकनीशियन की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगीं। सेवामित्र पोर्टल को व्यापक बनाते हुए सेवामित्र कॉरपोरेट के नाम से विकसित किया जाएगा। ताकि राज्य में एक लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मुहैया कराई जा सके। इसके अलावा बड़ी संख्या में निजी क्षेत्र की कंपनियों  में युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके।

निजी क्षेत्र की छोटी-बड़ी किन-किन कंपनियों में युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है, जिलावार इसकी सूची सेवायोजन विभाग के अफसर तैयार कर रहे हैं। ऐसी कंपनियों को रोजगार मेलों में बुलाया जाएगा और मेलों में उक्त कंपनियों के प्रतिनिधि रोजगार के इच्छुक युवाओं से वार्ता कर उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगे। 24 मार्च को राज्य के सभी 822 ब्लाकों में लगने वाले रोजगार मेले में भी देश और प्रदेश की तमाम कंपनियों के प्रतिनिधि सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का मौका देंगे।

इस रोजगार मेला में वे युवा शिल्पकार और श्रमिक भी शामिल होंगे, जिन्हें कौशल विकास मिशन की ओर से रीक्विजीशन ऑफ प्रायर लर्निंग और शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के तहत व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। सेवायोजन विभाग के अफसरों के अनुसार रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं प्रापर्टी कारोबार से लेकर तमाम छोटी बड़ी कंपनियों में रोजगार पाने का मौका मिलेगा।

अब तक मिले इतने रोजगार

वर्ष मेलों की संख्याइतने रोजगार मिले 

  • 2017-18      633           63,152
  • 2018-19      685          1,03,202
  • 2019-20      733          1,43,304
  • 2020-21      740          1,03,920

(सेवायोजन विभाग के आंकड़े)

यह भी पढ़ें: CTET- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जनवरी 2021 का परिणाम घोष‍ित

Related posts

बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच शाम 5 बजे तक करीब 80% मतदान

Buland Dustak

गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सामने लाएं: आरएसएस प्रमुख

Buland Dustak

असम : माँ कामाख्या धाम तक जाने वाले दूसरे मार्ग का कार्य जोरों पर

Buland Dustak

झारखंड की बेटियों ने पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया : हेमंत सोरेन

Buland Dustak

GNCTD Act बदलेगा दिल्ली सरकार के कामकाज का तरीका

Buland Dustak

वल्लभनगर में 71.45% हुआ मतदान, पिछले चुनाव से 4% कम निकले मतदाता

Buland Dustak