35.1 C
New Delhi
July 27, 2024
खेल जगत

श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली, 23 फरवरी उपुल थरंगा

श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ट्वीटर के जरिये संन्यास की घोषणा की। 

उपुल थरंगा ने ट्वीट किया, “सभी अच्छी चीज का अंत होता है। मुझे लगता है कि लगभग 15 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का यह सही समय है। मैं श्रीलंका क्रिकेट का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास बनाए रखा है। वहीं मेरे अच्छे और बुरे वक्त में मेरे साथ रहने के लिए फैन्स का आभारी हूँ।”

उपुल थरंगा

साल 2005 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले थरंगा ने अपना आखिरी मैच मार्च 2019 में एकदिवसीय के रूप में खेला था। थरंगा श्रीलंका की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

थरंगा ने श्रीलंका की ओर से 235 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.74 की औसत से 6,951 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 15 शतक और 37 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ थरंगा ने 31 टेस्ट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है और लगभग 32 की औसत से 1,754 रन बनाए हैं। इनके आलावा उन्होंने 26 टी-20 में 47 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 407 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: एक साल से अधिक लंबे अंतराल के बाद विजेंदर सिंह रिंग में करेंगे वापसी

Related posts

ओलंपिक खेलों के लिए शनिवार को टोक्यो पहुंची भारतीय निशानेबाजी टीम

Buland Dustak

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम खेलेगी टेस्ट मैच

Buland Dustak

बायर्न म्यूनिख ने जीता फीफा क्लब विश्व कप का खिताब

Buland Dustak

IPL 2021 के शेष बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात में होंगे आयोजित

Buland Dustak

1983 वर्ल्ड कप जीत ने भारतीय क्रिकेट को बदल कर रख दिया : कैफ

Buland Dustak

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन, मनु भाकर और राही सरनोबत बाहर

Buland Dustak