खेल जगत

इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य देकर दूसरी पारी में 286 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

-अश्विन ने खेली शानदार शतकीय पारी

चेन्नई, भारत इंग्लैंड टेस्ट मैच | 15 फरवरी

रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 286 रन बनाए। अश्विन ने 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अश्विन के अलावा विराट कोहली ने 62 और रोहित शर्मा ने 26 रन बनाए। 

भारत की कुल बढ़त 481 रनों की हो गई है और इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 482 रनों की जरूरत है। इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे,जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 134 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर भारत को 195 रनों की बढ़त हासिल हुई है।

दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 42 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल 12 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 7 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। भारत का तीसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा जो जैक लीच की गेंद पर 26 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए।

रिषभ 8 रन बनाकर हुए आउट

भारत का चौथा विकेट रिषभ पंत के रूप में गिरा जो 8 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर बेन फोक्स के हाथों स्टंप आउट हुए। भारतीय टीम को पांचवां झटका उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे 10 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर ओली पोप के हाथों कैच आउट हुए।

भारत को दूसरी पारी में छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा। अक्षर पटेल अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद अश्विन और कोहली ने सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को मोईन अली ने तोड़ा।

मोईन ने 202 के कुल स्कोर पर विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया। कोहली ने 62 रन बनाए। कोहली के आउट होने के बाद कुलदीप यादव (03) और ईशांत शर्मा (07) जल्दी पवेलियन लौट गए। कुलदीप को मोईन ने और ईशांत को जैक लीच ने पवेलियन भेजा।

इसके बाद अश्विन ने सिराज के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अपने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। अश्विन ने मोहम्मद सिराज के साथ 10वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को ऑली स्टोन ने अश्विन को बोल्ड कर तोड़ा। अश्विन ने 106 रन बनाए। मोहम्मद सिराज 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच और मोईन अली ने 4-4 व ऑली स्टोन ने 1 विकेट लिया।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक (161) की बदौलत अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। रोहित के अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 67 रन बनाए,जबकि रिषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने 4,ऑली स्टोन ने 3, जैक लीच ने 2 और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 134 रन बनाकर ढेर हो गई। मेहमान टीम के लिए बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ी और पहली पारी में 5 विकेट लेकर मेहमानों को बैकफुट पर धकेल दिया।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

Related posts

महज 10 साल के पर्वतारोही अंगद भारद्वाज ने बनाए दो विश्व कीर्तिमान

Buland Dustak

डेविड वार्नर को सर्वाधिक बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बने अश्विन

Buland Dustak

टोक्यो ओलंपिक में शामिल होना किसी सपने के सच होने जैसा: उदिता

Buland Dustak

टोक्यो ओलंपिक 2020: मुक्केबाजी में लवलीना पदक से एक कदम दूर

Buland Dustak

IPL 2021: पृथ्वी शॉ से प्रभावित शिखर धवन बोले चैंपियन की तरह की है वापसी

Buland Dustak

चैंपियंस लीग में क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने सर्वाधिक मैच खेलने वाले फुटबॉलर

Buland Dustak