29.1 C
New Delhi
July 27, 2024
देश

केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन से यात्रा बंद, फंसे तीर्थयात्री

-गौरीकुण्ड से 500 मीटर दूर मार्ग पर हुआ है भारी भूस्खलन
-सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड और केदारनाथ में रोके गए हैं तीर्थ यात्री

रुद्रप्रयाग: गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हो गया है। इससे तीर्थयात्रियों की आवाजाही भी ठप हो गई है और यात्रा को रोक दिया गया है। मार्ग बंद होने से तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ, गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग में रोका गया है और मार्ग खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने से मलबा साफ करने में दिक्कतें हो रही हैं। मूसलाधार बारिश ने तीर्थ यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है।

केदारनाथ भूस्खलन

दरअसल, केदारनाथ और यात्रा पड़ावों में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण पैदल मार्ग पर भूस्खलन होने लगा है। भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग बाधित हो गया है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। हालांकि रास्ते में फंसे कुछ तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। शनिवार को गौरीकुण्ड-केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग गौरीकुंड से 500 मीटर दूर भारी भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा पत्थर व मलबा गिरने से रास्ते पूरी तरह से बंद हो गया। रास्ते के अवरुद्ध होने की सूचना सोनप्रयाग में तैनात प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को सुबह दस बजे मिली, जिसके बाद केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण रोक दिया गया। 

केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे 50 यात्री भी फंसे

यहां पर तैनात कानून-गो एमएल अंजवाल ने बताया कि सुबह दस बजे तक केदारनाथ के लिए 169 यात्रियों का पंजीकरण कर दिया गया था, जिसमें कुछ लोग सुबह छह बजे तक गौरीकुंड से आगे रवाना हो गए थे। रास्ता टूटने के बाद शेष 146 लोगों को गौरीकुंड में रोक दिया गया है। सोनप्रयाग में भी 70 से अधिक यात्री रोके गए हैं, जिनका पंजीकरण नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि रास्ता टूटने के कारण केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे 50 यात्री भी फंसे हुए हैं। उन्हें डीडीआरएफ की टीम द्वारा रस्सी की मदद से सुरक्षित निकाला जा रहा है। 

इधर, डीडीएमए-लोनिवि गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि भारी भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। रविवार दोपहर तक रास्ते को दुरुस्त कर यात्रा के लिए खोल दिया जाएगा। 

पढ़ें: केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित, 17 मई को प्रातः 5 बजे खुलेंगे

Related posts

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर ने रफ्तार पकड़ी

Buland Dustak

दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ BRO

Buland Dustak

बौद्ध सर्किट विकास के लिए 5 परियोजनाओं को पर्यटन मंत्रालय ने दी मंजूरी

Buland Dustak

रेलकर्मी ने देशभर में धरना-प्रदर्शन कर मनाया बोनस दिवस

Buland Dustak

अपराध और आतंकवाद पर प्रधानमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति: रेड्डी

Buland Dustak

नैनो टेक्नोलॉजी से अब मिल सकेगा स्वच्छ पेयजल

Buland Dustak