30.1 C
New Delhi
June 3, 2023
बिजनेस

करदाताओं को सरकार जल्द देगी Charter of Rights का तोहफा

टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास लोगों के लिए मोदी सरकार एक बड़ा तोहफा लेकर आने वाली है। दरअसल सरकार अब टैक्‍सपेयर के लिए अधिकार पत्र यानी Charter Of Rights लेकर आने की तैयारी में है। इस पत्र में टैक्सपेयर के अधिकारों और दायित्यों का पूरा उल्लेख किया जायेगा।

Charter Of Rights

एक कार्यक्रम में खुद वित्त मंत्री ने ये बात बताई है। उन्होंने कहा कि टैक्स पेयर्स राष्ट्र निर्माता हैं और सरकार उनके लिए एक Charter Of Rights लेकर आएगी। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि टैक्‍सपेयर की सहूलियत के लिए इनकम टैकस सिस्‍टम को सरल और सहज बनाया जा रहा है। ताकि रिटर्न फाइल करने से लेकर टैक्‍स जमा करने त‍क के काम में दिक्‍कत न हो।साथ ही टैक्स पेयर को उसके अधिकारों के बारे में पता हो।

निर्मला सीतारमण ने बताया कि दुनिया में कुछ ही देश हैं जहां टैक्सपेयर्स के लिए चार्टर ऑफ राइट्स है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईमानदार करदाताओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं और लगातार सरकार इस पर काम कर रही है। हम करदाताओं को उनके Charter Of Rights देने के लिए काफी गंभीर हैं।

इसमें टैक्सपेयर्स को कुछ नए अधिकार भी मिल सकते हैं। हालांकि, निर्मला सीतारमण ने इस Charter Of Rights के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। मगर वित्त मंत्री ने ये साफ किया है कि Charter Of Rights के जरिए पारदर्शिता बढ़ाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि आत्मनिर्भर अभियान के हिस्से के तौर पर इसकी घोषणा की गई है।

Read More: विवाद से विश्वास योजना- 1.48 लाख विवादों का निपटारा

Related posts

Devyani International IPO के शेयर ने लिस्टिंग के साथ दिया बंपर मुनाफा

Buland Dustak

WhatsApp की नई Privacy Policy को दिल्ली हाईकोर्ट में मिली चुनौती

Buland Dustak

सीबीडीटी ने जारी किया 1,23,474 करोड़ रुपये का रिफंड

Buland Dustak

RCEP समझौते में क्‍यों शामिल नहीं भारत, जानिए एक्‍सपर्ट की राय

Buland Dustak

ई-श्रम पोर्टल हुआ लॉन्च, रजिस्ट्रेशन के लिए 404 करोड़ रुपये का बजट

Buland Dustak

व्हाट्सऐप ने भारत में शुरू किया डिजिटल भुगतान सेवा

Buland Dustak