32.1 C
New Delhi
July 27, 2024
बिजनेस

करदाताओं को सरकार जल्द देगी Charter of Rights का तोहफा

टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास लोगों के लिए मोदी सरकार एक बड़ा तोहफा लेकर आने वाली है। दरअसल सरकार अब टैक्‍सपेयर के लिए अधिकार पत्र यानी Charter Of Rights लेकर आने की तैयारी में है। इस पत्र में टैक्सपेयर के अधिकारों और दायित्यों का पूरा उल्लेख किया जायेगा।

Charter Of Rights

एक कार्यक्रम में खुद वित्त मंत्री ने ये बात बताई है। उन्होंने कहा कि टैक्स पेयर्स राष्ट्र निर्माता हैं और सरकार उनके लिए एक Charter Of Rights लेकर आएगी। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि टैक्‍सपेयर की सहूलियत के लिए इनकम टैकस सिस्‍टम को सरल और सहज बनाया जा रहा है। ताकि रिटर्न फाइल करने से लेकर टैक्‍स जमा करने त‍क के काम में दिक्‍कत न हो।साथ ही टैक्स पेयर को उसके अधिकारों के बारे में पता हो।

निर्मला सीतारमण ने बताया कि दुनिया में कुछ ही देश हैं जहां टैक्सपेयर्स के लिए चार्टर ऑफ राइट्स है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईमानदार करदाताओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं और लगातार सरकार इस पर काम कर रही है। हम करदाताओं को उनके Charter Of Rights देने के लिए काफी गंभीर हैं।

इसमें टैक्सपेयर्स को कुछ नए अधिकार भी मिल सकते हैं। हालांकि, निर्मला सीतारमण ने इस Charter Of Rights के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। मगर वित्त मंत्री ने ये साफ किया है कि Charter Of Rights के जरिए पारदर्शिता बढ़ाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि आत्मनिर्भर अभियान के हिस्से के तौर पर इसकी घोषणा की गई है।

Read More: विवाद से विश्वास योजना- 1.48 लाख विवादों का निपटारा

Related posts

भारत में शुरू होगा स्पॉट गोल्ड एक्सचेंज, SEBI ने 18 जून तक मांगी राय

Buland Dustak

म्युचुअल फंड में निवेश करना महंगा हुआ

Buland Dustak

Ethanol Production : 422 प्रोजेक्ट को मंजूरी, 50 हजार करोड़ होंगे निवेश

Buland Dustak

SEBI ने IPO संबंधी नियमों में किया अहम बदलाव, अधिसूचना जारी

Buland Dustak

बैंकिंग सेक्टर पर कोरोना इफेक्ट, सिर्फ 4 घंटे होगा सामान्य कामकाज

Buland Dustak

विवाद से विश्वास योजना- 1.48 लाख विवादों का निपटारा

Buland Dustak