18.1 C
New Delhi
December 7, 2024
देश

बदरीनाथ धाम का जल्द होगा कायाकल्प, 424 करोड़ का मास्टर प्लान

जोशीमठ (चमोली): प्रसिद्व बदरीनाथ धाम का जल्द कायाकल्प होगा। इसके लिए लगभग 424 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। अनुमति मिलते ही जल्द इस परियोजना पर कार्य शुरू किया जाएगा। 

बदरीनाथ धाम
बदरीनाथ धाम

शुक्रवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत तीन चरणों में विकास कार्य होने हैं। पहले चरण के तहत शेष नेत्र तथा बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, दूसरे चरण के तहत मुख्य मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण तथा अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले पथ का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो के लिए प्रभावित

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो के लिए प्रभावित होने वाली सरकारी एवं प्राइवेट भूमि, भवन और परिसंपत्तियों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम को दिए है।

बदरीनाथ धाम में तालाबों के सौन्दर्यीकरण, स्ट्रीट स्कैपिंग, क्यू मैनेजमैंट, मंदिर एवं घाट का सौन्दर्यीकरण, बद्रीश वन, पार्किंग फेसलिटी, सड़क एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट आदि निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत चरणबद्व ढंग से प्रस्तावित किए गए है। पहले चरण में शेष नेत्र तथा बद्रीश झील के सौन्दर्यीकरण किया जाना है। 

जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान के तहत पहले चरण में प्रस्तावित कार्यो को जल्द शुरू करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने एवं प्रभावित होने वाली भूमि, भवन एवं अन्य परिसंपत्तियों को ब्यौरा उपलब्ध कराने तथा बदरीनाथ धाम में खाली भूमि को चिह्नित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बदरीनाथ में मौजूदा व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम जोशीमठ अनिल कुमार चन्यिाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडे, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: दांत स्वस्थ तो शरीर स्वस्थ, जानिए कब मनाया जाता है ओरल हेल्थ दिवस

Related posts

छह माह में एक लाख से अधिक युवाओं को उद्योगों व एमएसएमई से जोड़ेगी सरकार

Buland Dustak

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान रेल व सड़क मार्ग बंद

Buland Dustak

श्री राम जन्मभूमि मंदिर: सृष्टि का हर प्राणी कह रहा आयो अवध श्रीराम, मंगल गाओ रे…

Buland Dustak

प्रदेश के दूसरे उपराज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगें मनोज सिन्हा

Buland Dustak

केदारनाथ यात्रा दो दिन से ठप, सोनप्रयाग में 150 तीर्थ यात्री फंसे

Buland Dustak

लेह, लद्दाख की लाइफलाइन बनेगी ‘अटल सुरंग’ : पीएम मोदी

Buland Dustak