34 C
New Delhi
April 20, 2024
देश

वायुसेना ने फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल-गर्ल’ पर जताई आपत्ति

- सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) रद्द करने को कहा
- कोरोना के चलते सिनेमा घरों की बजाय आज ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के ट्रेलर पर आपत्ति जताई है। आईएएफ ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म को दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) को रद्द करने को कहा है। वायुसेना का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर में छेड़छाड़ की गई है, क्योंकि स्क्रीनिंग के दौरान इन दृश्यों को नहीं दिखाया गया था। यह फिल्म वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है। 

गुंजन सक्सेना

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ कोरोना वायरस के चलते सिनेमा घरों के बजाय बुधवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म में जाह्नवी कपूर ने भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया है। इसके पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम किरदार में है। फिल्म की शुरुआत में निर्माता-निर्देशकों की ओर से वायुसेना के प्रति सहयोग के लिए आभार जताया गया है कि इस समय वायुसेना में 1,625 महिला अधिकारी कार्यरत हैं।

वायुसेना ने सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर आपत्ति जताई

स्क्वाड्रन लीडर गुंजन सक्सेना बतौर हेलीकॉप्टर पायलट वायुसेना में शामिल हुई थीं। कारगिल युद्ध के दौरान वे चीता लाइट ट्रासंपोर्ट हेलीकॉप्टर फ्लाई करती थीं और युद्ध के मैदान में सैनिकों के लिए राशन और दूसरा सामान सप्लाई करती थीं। इसके अलावा वे कॉम्बेट जोन से घायल सैनिकों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने का काम करती थीं। सात साल तक वायुसेना को अपनी सेवाएं देने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। उनके पति भी वायुसेना के अधिकारी रह चुके हैं। 

वायुसेना ने सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है कि फिल्म में वायुसेना को गलत तरीके से दर्शाया गया है‌, जबकि फिल्म बनने से पहले वादा किया गया था कि इसके जरिए युवाओं को वायुसेना में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी। इसके विपरीत फिल्म में दिखाया गया है कि गुंजन सक्सेना को पुरुष-प्रधान वायुसेना में अपना मुकाम हासिल करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी।

पत्र में वायुसेना ने इसी पर आपत्ति जताते हुए लिखा है कि देश में वायुसेना ही पहली ऐसी फोर्स है, जिसने महिलाओं को युद्ध के मैदान में लड़ने का मौका दिया है। वायुसेना का कहना है कि फिल्म के निर्माता और प्रोडक्शन हाउस, नेटफ्लिक्स और धर्मा प्रोडक्शन से फिल्म के आपत्तिजनक हिस्सों को हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन आपत्तियों को फिल्म रिलीज करने के समय तक नजरअंदाज किया गया है। वायुसेना का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर में भी छेड़छाड़ की गई है क्योंकि स्क्रीनिंग के दौरान इन दृश्यों को नहीं दिखाया गया था। 

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत: पहाड़ी की ढलान से अभिनय के शिखर तक

Related posts

LOC पर बड़े ऑपरेशन की तैयारी, जनरल नरवणे ने सेना को हाई अलर्ट पर रखा

Buland Dustak

सेना को मिलेगा ‘हंटर किलर’ Arjun Mark 1A Tank, सरकार ने दिया ऑर्डर

Buland Dustak

अभिनेता ऋषि कपूर की दूसरी पारी :बॉलीवुड के अनकहे किस्से  

Buland Dustak

भारतीय वायुसेना का ​मिग 21 बाइसन दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Buland Dustak

​अपने अंतिम सफर पर निकला आईएनएस विराट

Buland Dustak

वन महोत्सव: अमित शाह ने 11 ईको पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास किया

Buland Dustak