35.1 C
New Delhi
March 29, 2024
मनोरंजन

कंगना का शिवसेना पर निशाना, बोली-सामने से वॉर करने की हिम्मत नहीं

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच शुरू हुई जुबानी जंग ने अब एक व्यापक रूप ले लिया है। बीएमसी द्वारा बुधवार को कंगना रनौत का ऑफिस तोड़े जाने के बाद बॉलीवुड की क्वीन और शिवसेना के बीच शुरू हुए विवाद ने काफी तुल पकड़ लिया है। एक तरफ जहां अब यह मामला कोर्ट में है, वहीं कंगना बीएमसी द्वारा की गई इस कार्रवाई के विरोध में लगातार ट्वीट कर रही हैं।शिवसेना नेता संजय राउत से शुरू हुई कंगना की बहस अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पूरी शिवसेना तक पहुंच चुकी है।

शिवसेना कंगना रनौत

बुधवार को महाराष्ट्र सरकार को खुली चुनौती देने के बाद कंगना ने गुरुवार को शिवसेना को आड़े हाथों लिया। कंगना ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया-‘जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303902295743062017
सोशल मीडिया पर कंगना का ट्वीट चर्चा में

इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला है। कंगना ने लिखा-‘तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हो सिर्फ वंशवाद का एक नमूना हो

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303907726653755392

सोशल मीडिया पर कंगना का यह ट्वीट चर्चा में हैं। इससे पहले कंगना ने एक ट्वीट कर उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया था। जो कंगना के विरोध में हुई इस कार्रवाई से चिंतित थे। उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-‘मैं अपनी मुंबई में हूं, अपने घर में हूं मुझपे वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है मेरे दुश्मनों में ये जानकर अच्छा लगा, बहुत लोग मुझे पहुंचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूं।’ 

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303716356655734785

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच बीते कुछ दिनों से चल रही जुबानी जंग में शिवसेना ने कंगना को मुंबई ना आने की सलाह दी थी जिसके जवाब में कंगना ने चुनौती दी थी कि वह नौ सितंबर को मुंबई आ रही है। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके मुंबई ऑफिस में बीएमसी ने अवैध निर्माण बताते हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इसके बाद इस मामले ने एक राजनीतिक और व्यापक रूप ले लिया है।

Related posts

रियल लाइफ हीरो Sonu Sood को देवता की तरह पूजते हैं फैंस

Buland Dustak

2021 में रिलीज होगी जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘No Time To Die’

Buland Dustak

बॉलीवुड के इन हस्तियों ने दी कृष्ण जन्माष्टमी 2020 की शुभकामनाएं

Buland Dustak

वैलेंटाइन डे स्पेशल: बॉलीवुड लव स्टोरी रील लाइफ से रियल लाइफ तक

Buland Dustak

आज से नए नियमों के साथ KBC 12 की होगी शुरुआत

Buland Dustak

सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर छलका रिया चक्रवर्ती का दर्द

Buland Dustak