30.7 C
New Delhi
July 4, 2025
मनोरंजन

श्रद्धा कपूर बर्थडे: 34 साल की हुईं श्रद्धा, जानें उनका फिल्मी करियर

श्रद्धा कपूर बर्थडे: मुंबई में 3 मार्च 1987 को जन्मीं श्रद्धा कपूर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्हें अभिनेता पिता शक्ति कपूर की वजह से नहीं खुद के दमदार अभिनय की वजह से इंडस्ट्री में जाना जाता है। हाल में रिलीज बागी-3 में उन्होंने शानदार अभिनय किया है। आज यानी 3 मार्च को श्रद्धा 34 साल की हो गयी हैं।

श्रद्धा कपूर बर्थडे

श्रद्धा कपूर गायक भी हैं। श्रद्धा की मां शिवांगी कपूर हैं। सिद्धार्थ उनके बड़े भाई हैं। श्रद्धा ने अपनी स्‍कूली पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्‍कूल से की। इसके बाद उन्‍‍‍‍‍‍‍होंने अमेरिकन स्‍कूल ऑफ बॉम्‍बे में अध्ययन किया। यहां उनके साथ अभिनेता टाइगर श्राफ भी पढ़ते थे।

फिल्‍म ‘तीन पत्ती’ से श्रद्धा ने फिल्मी करियर की कि थी शुरुआत

श्रद्धा कपूर ने फिल्‍म ‘तीन पत्ती’ से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखे। मगर यह शाहकार ज्‍यादा नहीं चला। बावजूद इसके प्रभावी भूमिका के लिए श्रद्धा की तारीफ की गई। उन्‍हें नवोदित अभिनेत्री के तौर पर फिल्‍मफेयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया।

श्रद्धा कपूर बर्थडे

कुछ समय बाद वह फिल्‍म ‘लव का द एंड’ और ‘आशिकी 2’ में नजर आईं। ‘आशिकी 2’ ने श्रद्धा के कदमों को इंडस्‍ट्री में मजबूत किया। इसके बाद श्रद्धा ने कई अच्छी फिल्में दीं। उनमें ‘एक विलन’, ‘हैदर’, ‘एबीसीडी 2’, ‘बागी’, ‘अ फ्लाइंग जेट’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘स्‍त्री’ प्रमुख हैं। शक्ति-शिवांगी खुशनसीब हैं कि उनकी बेटी उनका नाम रोशन कर रही है।

यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: शाहिद कपूर ने 13 साल छोटी मीरा से रचाई थी शादी

Related posts

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने महज 8 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत

Buland Dustak

‘चेहरे’ का सस्पेंस से भरा ट्रेलर जारी, रिया चक्रवर्ती भी आईं नजर

Buland Dustak

आज रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’

Buland Dustak

सुरों के सरताज कुमार सानु भी हैं सुशांत की मौत से परेशान

Buland Dustak

बर्थडे स्पेशल: दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी चुलबुली श्रीदेवी

Buland Dustak

World Environment Day: बॉलीवुड ने फैंस से की प्रकृति के संरक्षण की अपील

Buland Dustak