14.1 C
New Delhi
December 6, 2023
बिजनेस

विवाद से विश्वास योजना- 1.48 लाख विवादों का निपटारा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘विवाद से विश्वास’ योजना को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुताबिक अभी तक इस योजना के तहत 1.48 लाख मामलों का निपटारा किया जा चुका है। इस योजना के तहत सीबीडीटी को 133837 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 148690 विवाद शामिल थे। इस योजना की शुरुआत टैक्स से जुड़े विवादों का निपटारा करने के लिए की गई थी।

विवाद से विश्वास योजना

विवाद से विश्वास योजना के तहत विवादित टैक्स, विवादित पेनाल्टी, विवादित इंटरेस्ट रेट जैसे मामलों के निपटारे की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत जिन लोगों ने 31 मार्च तक अपनी घोषणाएं कर दी हैं, वो 30 अप्रैल तक बिना किसी पेनाल्टी के भुगतान कर सकेंगे। इस योजना की घोषणा पिछले साल फरवरी में 2020-21 का बजट पेश करते वक्त अपने बजट भाषण में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था।

इस योजना के तहत 31 मार्च तक जिन लोगों ने अपनी घोषणाएं की हैं, उन करदाताओं को 30 अप्रैल तक टैक्स की पूरी राशि जमा कराने पर ब्याज और जुर्माने से छूट मिलेगी। इस योजना के तहत 9.32 लाख करोड़ रुपये के 4.83 लाख प्रत्यक्ष कर मामलों को निपटाने का लक्ष्य है। ये मामले आयुक्त (अपील), आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी), हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जैसे विभिन्न अपीलीय प्लेटफॉर्म्स पर लंबित हैं।

यह भी पढ़ें: स्टार्टअप कंपनियों के लिए भारतीय ‘नैस्डैक’ बनाएगा सेबी

Related posts

Indian Navy Placement Agency और फ्लिपकार्ट में हुआ करार

Buland Dustak

जी-20 देशों में सबसे खराब स्थिति में भारत की अर्थव्यवस्था : आईएमएफ

Buland Dustak

एसबीआई के बाद तीन और बैंकों ने कम की होम लोन पर ब्याज दरें

Buland Dustak

वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में GDP Growth Rate रही 1.6%

Buland Dustak

खाद्य पदार्थों की कीमतों ने बिगाड़ा हाल, फरवरी में 4.17% पर पहुंची थोक महंगाई दर

Buland Dustak

अमेजन-फ्लिपकार्ट के खिलाफ जांच का स्टे आदेश हाईकोर्ट में खारिज

Buland Dustak