26.1 C
New Delhi
November 21, 2024
बिजनेस

विवाद से विश्वास योजना- 1.48 लाख विवादों का निपटारा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘विवाद से विश्वास’ योजना को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुताबिक अभी तक इस योजना के तहत 1.48 लाख मामलों का निपटारा किया जा चुका है। इस योजना के तहत सीबीडीटी को 133837 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 148690 विवाद शामिल थे। इस योजना की शुरुआत टैक्स से जुड़े विवादों का निपटारा करने के लिए की गई थी।

विवाद से विश्वास योजना

विवाद से विश्वास योजना के तहत विवादित टैक्स, विवादित पेनाल्टी, विवादित इंटरेस्ट रेट जैसे मामलों के निपटारे की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत जिन लोगों ने 31 मार्च तक अपनी घोषणाएं कर दी हैं, वो 30 अप्रैल तक बिना किसी पेनाल्टी के भुगतान कर सकेंगे। इस योजना की घोषणा पिछले साल फरवरी में 2020-21 का बजट पेश करते वक्त अपने बजट भाषण में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था।

इस योजना के तहत 31 मार्च तक जिन लोगों ने अपनी घोषणाएं की हैं, उन करदाताओं को 30 अप्रैल तक टैक्स की पूरी राशि जमा कराने पर ब्याज और जुर्माने से छूट मिलेगी। इस योजना के तहत 9.32 लाख करोड़ रुपये के 4.83 लाख प्रत्यक्ष कर मामलों को निपटाने का लक्ष्य है। ये मामले आयुक्त (अपील), आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी), हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जैसे विभिन्न अपीलीय प्लेटफॉर्म्स पर लंबित हैं।

यह भी पढ़ें: स्टार्टअप कंपनियों के लिए भारतीय ‘नैस्डैक’ बनाएगा सेबी

Related posts

स्पाइसजेट कुशीनगर एयरपोर्ट से शुरू करेगी फ्लाइट, किराया 3662 रुपये

Buland Dustak

फुटबॉलर रोनाल्डो के शब्दों से कोका कोला को 30 हजार करोड़ का घाटा

Buland Dustak

Crude Oil में नरमी का रुख, भारत जैसे आयातकों को राहत

Buland Dustak

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं AGM की बैठक पर टिकीं कारोबारियों की निगाहें

Buland Dustak

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नई कार हैरियर, कीमत 16.99 लाख रुपये

Buland Dustak