32.1 C
New Delhi
July 27, 2024
खेल जगत

मिताली राज बनीं महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज

लखनऊ: भारतीय एकदिवसीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। 38 वर्षीय, मिताली ने यहां के अटल बिहारी बाजपेयी एकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। 

मिताली राज महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
मैच में 35 के स्कोर पर पहुंचते ही मिताली ने छुआ 10 हजार का आंकड़ा

मिताली राज को दस हजार रन पूरे करने के लिए 85 रनों की जरूरत थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिनी में उन्होंने 50 रनों की पारी खेली थी। फिर दूसरे एकदिनी में मिताली को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला था। आज उन्होंने तीसरे मुकाबले में 36 रन बनाये और यह उपलब्धि हासिल कर ली।

इसी के साथ वह महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स ही 10 हजार के आंकड़े तक पहुंच सकी हैं। मिताली को एडवर्ड्स से आगे निकलने के लिए 299 रनों की जरूरत है।

सचिन तेंदुलकर ने मिताली राज को दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने पर भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को बधाई दी है।

सचिन ने ट्वीट किया, “मिताली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर हार्दिक बधाई। शानदार उपलब्धि … मजबूती से आगे बढ़ती रहो।”

मिताली ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की। मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 212 वें एकदिनी मैच में 36 रन की पारी खेली और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए।

वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन तक पहुंचने वाली दूसरी महिला बनीं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ऐसा करने वाली पहली महिला थीं। उनके नाम 10,273 रन हैं। 

यह भी पढ़ें: आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

Related posts

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और जाने-माने कॉमेंटेटर डीन जोन्स का निधन

Buland Dustak

मुर्तजा ने जीती कोरोना से जंग, पत्नी सुमोना हक संक्रमित

Buland Dustak

World Athletics Under-20 Championship में भारतीय एथलीटों ने जीता पदक

Buland Dustak

AFC Women’s Asian Cup 2022 का मुंबई और पुणे में आयोजन

Buland Dustak

इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य देकर दूसरी पारी में 286 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

Buland Dustak

एएफसी विमेंस एशियन कप इंडिया 2022 : चीन ने जीत के साथ की शुरूआत

Buland Dustak