11.1 C
New Delhi
December 8, 2024
देश

सुखदेव सिंह लाल किला हिंसा का आरोपित चंडीगढ़ से गिरफ्तार

- सुखदेव सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम था घोषित

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर लाल किला में उपद्रव करने में शामिल सुखदेव को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित सुखदेव को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसे साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। आरोपित ट्रैक्टर रैली की आड़ में दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से ही फरार था।

पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। लगातार पुलिस इसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। पुलिस आरोपित को दिल्ली लाकर इससे पूछताछ करेगी। उधर, एक लाख का इनामी दीप सिद्धू अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

लाल किला हिंसा
लाल किला हिंसा

दिल्ली पुलिस की कई टीमें दस दिनों से पंजाब समेत कई राज्यों में उसकी तलाश में खाक छान रही हैं। वहीं, दीप सिद्धू के फेसबुक लाइव की जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उसकी विदेश में रहने वाली एक महिला मित्र विदेश से ही उसके फेसबुक अकाउंट को चला रही है। दीप सिद्धू की महिला मित्र की पहचान कर ली गई है।

दिल्ली पुलिस ने गत तीन फरवरी को दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह व गुरजंत सिंह पर एक-एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। गुरजोत व गुरजंत, दीप सिद्धू के साथी हैं। दोनों घटना वाले दिन उसके साथ थे। इनके अलावा जगबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह व इकबाल सिंह पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम रखा था।

सिद्धू महिला मित्र को भेजता है अपनी वीडियो

मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम को जानकारी मिली है कि दीप सिद्धू की विदेशी महिला मित्र उसका फेसबुक अकाउंट चला रही है। वह दीप के वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करती है। दीप जहां भी छिपा है, वहां से वीडियो शूट करता है फिर उस वीडियो को महिला मित्र को भेज देता है, जिसके बाद महिला मित्र उसे अपलोड कर देती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर पंजाब में हाई अलर्ट

Related posts

यूजीसी की प्रस्तावित ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षा के विरोध भूख हड़ताल

Buland Dustak

बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा को विश्वपटल पर प्रस्तुत करेगी रामलीला

Buland Dustak

वैक्सीनेशन और प्रोटोकॉल का पालन कर रोक सकते हैं कोरोना की तीसरी लहर

Buland Dustak

जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रयास तेज करने की जरूरत

Buland Dustak

Persecution NGO जैसी संस्थाएं कर रही भारत की छवि खराब

Buland Dustak

70 एकड़ भूमि का ध्यान रख पास कराया जाएगा श्रीराम जन्मभूमि का नक्शा

Buland Dustak