29.1 C
New Delhi
July 27, 2024
देश

दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर पंजाब में हाई अलर्ट

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली में कुछ अराजकतत्वों द्वारा हिंसा फैलाने को असहनीय बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आंदोलन कर रहे किसानों को फौरन वापस सीमाओं पर पहुंचने की अपील की है। जहां वह पिछले दो माह से शांतपूर्ण ढंग से आंदोलनरत हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हिंसा और तनाव के मद्देनजर पंजाब में हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीजीपी दिनकर गुप्ता को राज्य में कानून-व्यवस्था भंग न हो। इस बाबत सख्ती से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने को कहा है।

अमरिंदर की किसानों से अपील, वह दिल्ली को छोड़कर सीमाओं पर लौट आएं

दिल्ली हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा स्पष्ट तौर पर कुछ लोगों द्वारा शुरू की गई थी जिन्होंने दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच आपसी समझौते में ट्रैक्टर मार्च के लिए निश्चित नियमों का उल्लंघन किया।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन अराजकतत्वों ने किसानों के शांतमयी आंदोलन में गड़बड़ी पैदा की। उन्होंने ऐतिहासिक लाल किले और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर घटी घटनाओं की भी निंदा की।

दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर पंजाब में हाई अलर्ट

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कहा कि बड़े किसान नेता पहले ही पूरी तरह से इस हिंसा में शामिल शरारती तत्वों से अपने आप को अलग कर चुके हैं। आंदोलनकारी किसानों को तुरंत राष्ट्रीय राजधानी खाली करनी चाहिए और सरहदों पर अपने ठिकानों पर वापस चले जाना चाहिए। साथ ही कृषि कानूनों से सम्बन्धित संकट के हल के लिए केंद्र से संबंध कायम रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई हिंसा बर्दाश्त योग्य नहीं है। यह शांतमयी ढंग से विरोध कर रहे किसानों द्वारा पैदा की गई सद्भावना पर बुरा प्रभाव डालेगा। उन्होंने कहा कि किसान नेताओं ने अपने आप को अलग कर लिया है। ट्रैक्टर रैली को निरस्त कर दिया है। मैं सभी किसानों भाइयों से अपील करता हूं कि वह दिल्ली को छोड़कर सीमाओं पर लौट आएं।

https://bulanddustak.com/national/national-voters-day/

Related posts

हाईकोर्ट ने WhatsApp Privacy Policy मामले में सरकार से मांगा हलफनामा

Buland Dustak

वायुसेना को रूस से मिलेंगी 70 हजार AK-103 Assault Rifles

Buland Dustak

भगवान श्री महाकाल के आंगन में फुलझड़ी जलाकर मनाई गई दीपावली

Buland Dustak

राहुल ने इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बताया ‘शक्ति का स्वरूप’

Buland Dustak

मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर इस्तेमाल करने पर Sulli Deals एप के खिलाफ FIR दर्ज

Buland Dustak

किसान आंदोलन से पंजाब में संकट, अभी तक हज़ारों करोड़ का नुकसान

Buland Dustak