35.1 C
New Delhi
July 27, 2024
देश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कोरोना टीके की बर्बादी रोकने के दिए निर्देश

-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के सचिवों के साथ की बैठक 

नई दिल्ली कोविड टीकाकरण: एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में तैयारियों को लेकर बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस मौके पर सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्यों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

कोविड टीकाकरण

केन्द्र राज्यों को निरंतर वैक्सीन की आपूर्ति करता रहेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आर.एस. शर्मा ने देशभर में कोरोना टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में उन जिलों को भी फोकस किया गया जिनमें हाल ही के दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। 

स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के दायरे में लाने का आदेश

केन्द्र ने राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को अपने यहां सभी स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (एफएलडब्ल्यू) को टीकाकरण के दायरे में लाने को कहा। कोविन प्लेटफ़ॉर्म पर की गई गलतियां व दोहरी प्रविष्टियां को रोकने को कहा। इसके साथ निजी क्षेत्र के कोविड टीकाकरण केन्द्रों (सीवीसी) की क्षमता उपयोग के लिए इन केन्द्रों पर किए जा रहे टीकाकरण की नियमित समीक्षा करने को कहा।

मंत्रालय ने टीका के भंडारण के लिए सभी इंतजाम पूरे करने के भी निर्देश दिए। राज्यों को कहा गया है कि वे टीके की बर्बादी 1 प्रतिशत से कम हो। इस समय बर्बादी का राष्ट्रीय स्तर 06 प्रतिशत है। डॉ. आर.एस. शर्मा ने आश्वस्त किया कि टीकों के भंडारण और प्रबंधन नीतियों में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि टीके की दूसरी डोज के लिए इन टीकों को बचाकर रखने का कोई महत्व नहीं है और सरकारों को जहां से भी इन टीकों के लिए मांग हो ऐसे सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के अस्पतालों को तत्काल आपूर्ति करनी होगी।

यह भी पढ़ें: ‘कोरोना वेस्ट मटेरियल’- पर्यावरण के लिए खतरे की घंटी हो रहा साबित

Related posts

एम्स में मरीज का एक्मो प्रणाली से उपचार: पश्चिमी राजस्थान में पहला एक्मो उपचार

Buland Dustak

अफगानिस्तान की स्थिति अनिश्चित और अस्पष्ट: विदेश मंत्रालय

Buland Dustak

Supermoon 2021 : आज आकाश में दिखेगा साल का तीसरा सुपरमून

Buland Dustak

उप्र 56 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना

Buland Dustak

देश में सबसे पहले जयपुर में ‘Khadi Prakritik Paint’ इकाई का उद्घाटन

Buland Dustak

कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिन नहाय-खाय से प्रारंभ होता है छठ महापर्व

Buland Dustak