35.1 C
New Delhi
June 9, 2023
देश

केन्द्र सरकार ने भारत बायोटेक से 55 लाख डोज खरीदने का दिया ऑर्डर

-कोवैक्सीन की 16.5 लाख डोज मुफ्त में देगी भारत बॉयोटेक 

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बॉयोटेक को 55 लाख डोज कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में सचिव राजेश भूषण ने बताया कि केंद्र सरकार भारत बायोटेक से 38.5 लाख डोज 295 रुपये प्रति डोज की दर से खरीदेगी।

कोवैक्सीन की बाकी 16.5 लाख डोज भारत बॉयोटक केंद्र सरकार को मुफ्त में देगी। केंद्र सरकार इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोवीशील्ड वैक्सीन के 1.10 करोड़ डोज खरीदेगी। यह 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से खरीदी जा रही है। 14 जनवरी तक सभी वैक्सीन के डोज राज्यों तक पहुंच जाएंगे।

भारत बायोटेक वैक्सीन

16 जनवरी से शुरू होगा भारत बायोटेक के टीकाकरण अभियान

देश में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण में करीब 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि पहले चरण में जिन 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा, उसका खर्च राज्यों को नहीं उठाना होगा, बल्कि भारत सरकार यह खर्च वहन करेगी।

योजना के अनुसार, दूसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा, 50 वर्ष से कम आयु के उन बीमार लोगों को जिन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, उनका भी टीकाकरण होगा।

भारत में विकसित शन ने दोनों वैक्सीन का किया समर्थनकी गई दो वैक्सीन कोवीशील्ड और कोवैक्सीन का समर्थन किया है। मंगलवार को नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने आईएमए का आभार व्यक्त किया। बता दें कि सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने सभी 3.5 लाख डॉक्टरों के साथ वैक्सीन अभियान का समर्थन किया।

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कोरोना टीके की बर्बादी रोकने के दिए निर्देश

Related posts

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट

Buland Dustak

Black Fungus का इलाज आम लोगों के बजट से है बाहर: कैट

Buland Dustak

IRCTC 24 अगस्त से कराएगा सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन, बुकिंग शुरू

Buland Dustak

दक्षिण भारतीय ब्राह्मणों से मिली थी काशी में ‘देव दिवाली’ की प्रेरणा

Buland Dustak

जीरो टॉलरेंस की नीति पर करेगा महिला आयोग काम-रेहाना रियाज

Buland Dustak

दिल्ली पुलिस का 74वां स्थापना दिवस, सीने पर हैं कई दाग

Buland Dustak