-ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका देने के लिए केन्द्र सरकार ने लिया फैसला
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लग सकेगी। 1 मई से केन्द्र सरकार ने सभी 18 साल से ऊपर वाले लोगों के लिए कोरोना से बचाव का टीका लगाने का फैसला किया है।
ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने के मकसद से टीकाकरण के चौथे चरण की शुरुआत एक मई से होगी। टीकाकरण व अस्पताल व्यवस्था को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री ने सभी चिकित्सकों और दवा बनाने वाली कंपनियों से बात की। इस बैठक में टीकाकरण का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। टीकाकरण सभी के लिए शुरू करने की मांग विपक्षी पार्टी करते रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के पहले चरण में डॉक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने की शुरुआत 16 जनवरी से की गई थी। दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया गया था और तीसरे चरण में 45 साल तक के सभी लोगों को टीका लगाने की शुरुआत की गई थी।
कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत वैक्सीन निर्माता 50 फीसदी वैक्सीन की डोज केंद्र सरकार को देंगे। जबकि 50 फीसदी राज्य सरकारों या फिर खुले बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे।
Read More: कोरोना से लड़ाई में आगे आया रेलवे, मरीजों के लिए 75 Isolation Coach