भारत त्योहारों का देश है और देश में आज कृष्ण जन्माष्टमी 2020 का पर्व मनाया जा रहा है। मनोरंजन इंडस्ट्री हमेशा अपने प्रशंसकों के साथ हर शुभ अवसर का जश्न मनाता है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, कपिल शर्मा, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत समेत कई सितारों ने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर जन्माष्टमी शुभकामनाएं दी है।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने सकारात्मक विचारों को साझा करने के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सभी को जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं दी है। बिग बी ने ट्विटर पर भगवान कृष्ण की तस्वीर शेयर कर लिखा-‘आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।’
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने लिखा-‘जय श्री कृष्ण। योगेश्वर श्रीकृष्ण जी के जन्मदिवस की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भगवान कृष्ण की दो तस्वीरें शेयर कर लिखा-‘आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!! हम सब पर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद बना रहे।’
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भगवान कृष्ण की मोरपंख और बांसुरी शेयर कर लिखा-‘मेरे सभी दोस्तों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान कृष्ण की कृपा हमेशा आपके साथ रहे।’
कपिल शर्मा ने लिखा-‘कृष्ण जन्माष्टमी 2020 की आप सब को बहुत बहुत बधाई, जय श्री कृष्णा।’
अभिनेत्री काजोल ने लिखा-‘सभी को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने लिखा-‘हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे। कृष्ण जन्माष्टमी 2020 की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं।’
जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा-‘उन्होंने (श्रीकृष्ण) कहा था, अर्जुन जीवन से यूं गुजर जैसे पत्ता पानी पर तैरता है, कि एक ओर तो वो पूरा पानी में होता है ओर दूसरी और पूरा सूखा। सभी भाइयों और बहनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।’
कंगना रनौत की टीम ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लिखा-‘इस ग्रह पर मेरे द्वारा देखे गए सबसे आकर्षक स्थानों में द्वारिका मंत्रमुग्ध करने वाली है-केआर।’ साथ ही हैशटैग जन्माष्टमी2020 और कृष्ण लगाया।
महेश बाबू ने ट्विटर पर लिखा-‘आपको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। इस मौके पर जिंदगी में ढेर सारी खुशियां आएं।’
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी ट्विटर पर भगवान कृष्ण की तस्वीर शेयर कर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें: मथुरा में ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ में बाहरी श्रद्धालु मन्दिरों में वर्जित