35.1 C
New Delhi
June 9, 2023
मनोरंजन

फिल्म ‘KGF Chapter 2’ का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आयेगा टीजर

फिल्म ‘KGF Chapter 1 ‘के सुपरहिट होने के बाद दर्शकों को फिल्म के दूसरे भाग यानी ‘KGF Chapter 2 ‘ का बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म ‘KGF Chapter 2’ में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। लम्बे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म का नया पोस्टर सोमवार को निर्माताओं ने जारी किया है, जिसमे फिल्म में लीड रोल निभा रहे सुपरस्टार यश काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं।

फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा-‘ ‘साम्राज्य की एक झलक! इसे लाने में एक साल का लंबा वक्त लगा है, लेकिन हम पहले से ज्यादा मजबूत और खतरनाक होकर आ रहे हैं’।

KGF Chapter 2 का टीजर 8 जनवरी को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर होगा रिलीज

फिल्म के टीजर की इस घोषणा के बाद से फैंस बेसब्री से इसका इन्तजार कर रहे हैं। गौरतलब है फिल्म KGF 2 में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम रॉकी होगा, जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन की भूमिका में अधीरा का किरदार निभाएंगे । संजय दत्त पहली बार किसी कन्नड़ फिल्म में काम कर रहे हैं।

फिल्म 'KGF Chapter 2' का नया पोस्टर रिलीज

वहीं फिल्म में इन सब के अलावा श्रीनिधी शेट्टी, प्रकाश राज, मालविका अविनाश और राव रमेश भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई KGF Chapter 1 का दूसरा भाग है। फिल्म ‘KGF Chapter 2 ‘ इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के वजह से इसे समय से रिलीज नहीं किया गया।

वहीं अब फिल्म निर्माताओं ने इसे अगले साल रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म ‘KGF Chapter 2’ के निर्माता विजय किरागंदुर हैं, जबकि फिल्म का निर्देशक प्रशांत नील हैं। फिल्म ‘KGF 2’ हिंदी ,मलयालम,तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सीरियल किसर इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में बनाई है अपनी अलग पहचान

Related posts

BMC द्वारा ऑफिस तोड़े जाने पर कंगना का ट्वीट: ये मेरे हौसलों का बलात्कार है

Buland Dustak

पुण्यतिथि विशेष: अमर रहेगा संगीतकार सलिल चौधरी का संगीत

Buland Dustak

सुरों के सरताज कुमार सानु भी हैं सुशांत की मौत से परेशान

Buland Dustak

कल रिलीज होगा जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ का ट्रेलर

Buland Dustak

बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं बॉलीवुड की ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी

Buland Dustak

‘मेरा नाम जोकर’ के 50 साल पूरे, नीतू ने ऋषि कपूर की साझा की यादें

Buland Dustak