35.1 C
New Delhi
June 9, 2023
एजुकेशन/करियर

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में प्रदीप सिंह अव्वल

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2019 में प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं महिला उम्मीदवारों में प्रतिभा वर्मा अव्वल हैं। आयोग ने मंगलवार को परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

सिविल सेवा परीक्षा pradeep singh

परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें 304 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 129 अनुसूचित जाति (एससी) और 67 अनुसूचित जनजाति (एसटी) कैटेगरी से हैं।

सितंबर, 2019 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के लिखित भाग के परिणाम और फरवरी-अगस्त, 2020 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के आधार पर आयोग ने मेरिट सूची जारी की है। आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अंतिम नियुक्ति सूची जारी की है।

यूपीएससी परीक्षा में प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। उसके बाद जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा शामिल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद 4 हिमांशु जैन, 5 जयदेव सी एस, 6 विशाखा यादव, 7 गणेश कुमार भास्कर, 8 अभिषेक सारफ 9 रवि जैन, 10 संजिता मोहपात्रा, 11 नूपुर गोयल, 12 अजय जैन, 13 रौनक अग्रवाल, 14 अनमोल जैन, 15 भौंसले नेहा प्रकाश, 16 गुंजन सिंह, 17 स्वाति शर्मा, 18 लविश ओर्डिया, 19 श्रेष्ठा अनुपम, 20 नेहा बनर्जी हैं।

Read More: यूपीएससी सिविल सेवा 2019 परीक्षा के साक्षात्कार शुरू

Related posts

IGNOU ने AICTE से मान्यता प्राप्त MBA Program किया लॉन्च

Buland Dustak

विदेशी डिग्री की चाह वाले छात्रों के लिए ‘Stay in India and Study In India’ का नारा

Buland Dustak

नई शिक्षा नीति में मूलभूत बदलाव पर डीटीए ने नाराजगी जताई

Buland Dustak

निशंक ने इंटर्नशिप युक्त डिग्री के लिए जारी किये यूजीसी के दिशानिर्देश

Buland Dustak

यूपी : लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी

Buland Dustak

बकाया फीस के चलते ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी नहीं करने पर दिल्ली सरकार को नोटिस

Buland Dustak