17.1 C
New Delhi
November 21, 2024
एजुकेशन/करियर

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 23 जुलाई से, 2.78 लाख अभ्यर्थी लेंगे भाग

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण प्रभावित हुई रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। नॉन टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) के विभिन्न पदों की परीक्षा का सातवां और अंतिम चरण 23 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा।

आरआरबी एनटीपीसी
Also Read : मध्‍य प्रदेश में 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला हुआ तय

रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रेलवे भर्ती की आरआरबी एनटीपीसी के लिए परीक्षा का 7वां व अंतिम चरण 23, 24, 26 और 31 जुलाई को निर्धारित किया गया है। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) वाली यह परीक्षा देश भर के लगभग 76 शहरों के 260 केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत पर्याप्त सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ आयोजित की जाएगी।

अधिकांश उम्मीदवारों को उनके गृह राज्य में केंद्र आवंटित किए जाते हैं। जहां राज्य के भीतर केंद्र आवंटित करना संभव नहीं है, वहां उम्मीदवारों को रेल संपर्क वाले पड़ोसी राज्य में समायोजित किया गया है। 7वें चरण में निर्धारित सभी उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन में दिए गए ई-मेल और मोबाइल नंबरों पर भी आवश्यक सूचना भेजी जा रही है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, रेलवे भर्ती की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लिए परीक्षा का 7वां व अंतिम चरण 23 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 76 शहरों के 260 केंद्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी, जिसमे लगभग 2.78 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे।

Related posts

विदेशी डिग्री की चाह वाले छात्रों के लिए ‘Stay in India and Study In India’ का नारा

Buland Dustak

डिजिटल भाषा प्रयोगशाला का केंद्रीय विद्यालय में किया गया उद्घाटन

Buland Dustak

केंद्र की बैठक में बड़ा फैसला, CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द

Buland Dustak

Jee Advanced 2021 : 3 अक्टूबर को ढाई लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा

Buland Dustak

आईआईआईटी संशोधन विधेयक राज्यसभा से पारित

Buland Dustak

IIT दिल्ली ने Data Analytics में जसविंदर और तरविंदर चड्ढा चेयर की स्थापना की

Buland Dustak