बिजनेस

एसबीआई के बाद तीन और बैंकों ने कम की होम लोन पर ब्याज दरें

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के होम लोन की ब्याज दरों में अप्रत्याशित कटौती के बाद तीन और बैंकों ने इनमें कटौती का ऐलान कर दिया है। ऐसे में ग्राहकों को कम दरों में होम लोन उपलब्ध होगा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों को सस्ते लोन का तोहफा दिया है।

ICICI बैंक की बात करें तो यह अपने Home Loan रेट में कटौती कर उसे 10 साल के निचले स्तर पर लेकर आया है। बैंक ने शुक्रवार को अपने लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया।

होम लोन

HDFC ने अपने ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। Home Loan से संबंधित अधिकारियों का कहना है कि अच्छा सिबिल स्कोर रखने वाले ग्राहकों को इस कटौती के बाद होम लोन 6.75 फीसदी ब्याज पर उपलब्ध होगा।

कोटक महिंद्रा बैंक ने भी होम लोन ब्याज में 0.10 फीसदी की कटौती की है। सीमित अवधि की इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.65 फीसदी पर आ गई है। इस कटौती के साथ बैंक का दावा है कि वह ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज पर लोन उपलब्ध होगा।

उल्लेखनीय है कि एक मार्च को एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की थी। अब बैंक 6.70 फीसदी ब्याज पर आवास ऋण की पेशकश कर रहा है। हालांकि, एसबीआई ने बयान में कहा कि नई दरें ऋण की राशि तथा कर्ज लेने वाले के सिबिल स्कोर पर निर्भर करेंगी।

यह भी पढ़ें: GST के दायरे में आने पर पेट्रोल 75 रुपये तो डीजल मिलेगा 68 रुपये प्रति लीटर

Related posts

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की ‘Connect With Soul’ वेबिनार सीरीज  

Buland Dustak

स्टार्टअप कंपनियों के लिए भारतीय ‘नैस्डैक’ बनाएगा सेबी

Buland Dustak

कैट ने कुछ बैंकों पर फ्लिपकार्ट-अमेजन से सांठगांठ का लगाया आरोप

Buland Dustak

कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए Google और Microsoft

Buland Dustak

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2020 रैंकिंग में ये हैं देश के टॉप 10 राज्‍य

Buland Dustak

शेयर बाजार के झटके से गौतम अडाणी को 74 हजार करोड़ का नुकसान

Buland Dustak