मुम्बई: निजी क्षेत्र की सस्ती विमानन कंपनी स्पाइसजेट राजधानी दिल्ली और मुम्बई से लंदन के लिए सीधी उड़ान चार दिसम्बर, 2020 से शुरू करेगी। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (एमडी) अजय सिंह ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिल्ली-लंदन उड़ानें हफ्ते में दो बार, जबकि मुम्बई-लंदन उड़ान सप्ताह में एक बार होगी।
अजय सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौते (एयर बबल पैक्ट) के तहत ही कंपनी इन उड़ानों का परिचालन करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी तीन एयरबस ए-330-90 नियो विमानों का उपयोग करेगी। इस विमान में 353 इकोनॉमी श्रेणी और 18 बिजनेस श्रेणी की सीटें होती हैं।
अजय सिंह ने कहा कि कंपनी लंबी दूरी के लिए अन्य स्थानों की सीधी उड़ानों की भी जल्द घोषणा करेगी। स्पाइस जेट लंदन के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय बजट एयरलाइंस होगी।
उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट एक भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन है। जिसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है। यह मार्च 2019 तक 13.6 फीसदी की बाजार भागीदारी के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है। यह वर्तन में 245 उड़ानों का संचालन करती है, जिसमें 54 भारतीय और 15 अंतरराष्ट्रीय संकेतक शामिल हैं।
Read More: हवाई यात्रा पर पड़ा कोरोना संक्रमण का असर