14.1 C
New Delhi
December 6, 2023
मनोरंजन

2021 में रिलीज होगी जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘No Time To Die’

कोरोना वायरस की प्रकोप की वजह से कई फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है। जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘No Time To Die’ की रिलीज में फिर देरी हुई है। फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। जेम्स बॉन्ड के फैंस को इस फिल्म के लिए अगले साल तक का इंतजार करना होगा।

No Time to Die Poster

फिल्म ‘No Time To Die’ को 2 अप्रैल, 2021 तक टाला जा रहा है। ‘No Time To Die’ पहले अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण उसके रिलीज को आगे बढ़ा दिया था। उसके बाद यूके में 12 नवंबर और यूएस में 20 नवंबर को रिलीज की तारीख तय की गई थी। अब फिर इस फिल्म के रिलीज की नई डेट जारी कर दी गई है। जेम्स बॉन्ड के अधिकारिक ट्विटर पर लिखा गया- ‘एमजीएम, यूनिवर्सल और बॉन्ड निर्माता, माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने आज जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘No Time To Die’ की रिलीज की घोषणा की, जो 2 अप्रैल 2021 तक दुनिया भर के थिएट्रिकल ऑडियंस द्वारा देखा जा सकेगा।’

बॉन्ड ने एक और ट्वीट किया-‘हम समझते हैं कि देरी हमारे फैंस के लिए निराशाजनक होगी, लेकिन अब हम अगले साल ‘No Time To Die’ को साझा करने के लिए उत्सुक हैं।’

जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म

‘No Time To Die’ बॉन्ड फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है। काफी समय पहले यूनिवर्सल पिक्चर इंडिया ने इस फिल्म का 10 भाषाओं में ट्रेलर लांच किया था। इस फिल्म से डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड007 के रूप में वापस आएंगे। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे डेनियल क्रेग सबसे लंबे समय तक बॉन्ड का किरदार निभाने वाले अभिनेता बन गए हैं।

डेनियल क्रेग पांचवीं और अंतिम बार 007 का किरदार निभाएंगे। सबसे पहले डेनियल 2006 में आई ‘कैसिनो रॉयाल’ में बॉन्ड के किरदार में दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने ‘क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस’, ‘स्काईफॉल’ और ‘स्पेक्टर’ में भी जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्म में ऑस्कर विजेता अभिनेता रामी मालेक एक रहस्यमय खलनायक के रूप में भी दिखेंगे। ‘नो टाइम टू डाई’ जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म है। फिल्म के निर्देशक कैरी जॉजी फुकुनागा हैं।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया व OTT प्लेटफार्म के लिए केन्द्र सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

Related posts

रियल लाइफ हीरो Sonu Sood को देवता की तरह पूजते हैं फैंस

Buland Dustak

अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती

Buland Dustak

सुशांत मामले में श्वेता सिंह कृति ने जताया CBI पर भरोसा

Buland Dustak

सुशांत के पिता का रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के खाते से 17 करोड़ निकालने का आरोप

Buland Dustak

‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं मशहूर कवि कुमार विश्वास

Buland Dustak

सुशांत सिंह राजपूत के सीए संदीप श्रीधर से सीबीआई की पूछताछ

Buland Dustak