19.1 C
New Delhi
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश

यूपी के 21 जिलों में भाजपा के निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष

-अब 53 जिलों में तीन जुलाई को होगा मतदान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें 21 जिलों में प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चुने गए हैं, जबकि इटावा जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) निर्विरोध निर्वाचित हुई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार शाम को यहां बताया कि प्रदेश के सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत, शाहजहांपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। 

Also Read: यूपी: Manufacturing Sector में मिले 13408.19 करोड़ का निवेश

उन्होंने बताया कि शेष 53 जनपदों में अब तीन जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद उसी दिन मतगणना होगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 26 जून को नामांकन दाखिल हुए थ। आज मंगलवार को नाम वापसी का दिन था। आज चार जिलों में विपक्षी दल के नेताओं ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, इससे भाजपा के कुल 21 और सपा के के एक उम्मीदवार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हो गए।

विभिन्न जिलों से मिली जानकारी के अनुसार जिन 53 जिलों में तीन जुलाई को मतदान होना है, उनमें करीब 35 जिले ऐसे हैं, जहां भाजपा और सपा उम्मीदवारों में सीधी टक्कर दिख रही है।

Related posts

उप्र: कोरोना काल में बढ़ा बैंकिंग कारोबार, 14 फीसदी की हुई वृद्धि

Buland Dustak

CM योगी ने लॉन्च किया ‘मेरी सरकार’ पोर्टल, बोले-लोगों के जान सकेंगे सुझाव

Buland Dustak

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जाली पत्रों के साथ 16 फर्जी TTE​ गिरफ्तार

Buland Dustak

उत्तर प्रदेश में 23 जिलों के 1243 गांव बाढ़ से ज्यादा प्रभावित

Buland Dustak

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये यूपी सरकार- रतन दीक्षित

Buland Dustak

उत्तर प्रदेश की कोविड राजधानी बना लखनऊ, 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत

Buland Dustak