18.1 C
New Delhi
December 7, 2024
उत्तर प्रदेश

चीनी राखी को मात दे रहीं दीदियों की प्रेरणा राखियां

-बाजार में छा गईं आजीविका मिशन की दीदियों द्वारा बनाई जा रही राखियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वदेशी ‘प्रेरणा राखी‘ बनाई जा रही है। ये राखियां चीनी राखी को मात दे रही हैं। समूहों द्वारा प्रदेश में अभी तक करीब 25 लाख रुपये की राखी तैयार की गई है। करीब एक करोड़ रुपये की बिक्री हेतु राखी बनाने का लक्ष्य है। इस कार्य में समूह की दीदियों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

चीनी राखी

समूह की महिलाएं बाजार में राखियों को बिक्री के लिए दे रही हैं, जिसका परिणाम अच्छा आ रहा है। स्थानीय बाजारों में इन राखियों की काफी मांग है। समूह की दीदियों द्वारा स्थानीय स्तर पर स्टॉल लगाकर भी राशियों की बिक्री की जा रही है इसके साथ ही बड़े प्रतिष्ठान तथा थोक विक्रेता भी समूह की दीदियों से संपर्क कर राखी की मांग कर रहे हैं तथा भारी मात्रा में इनको राखी बनाने हेतु ऑर्डर भी दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका के मिशन निदेशक सुजीत कुमार ने बताया की अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, हमीरपुर, हरदोई, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, उन्नाव, वाराणसी इत्यादि जनपदों में राखी बनाने का कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया की राखी निर्माण के कार्य में 196 समूह तथा लगभग एक हजार महिलाएं लगी हुई हैं। अभी तक 1,77,170 राखी तैयार कर ली गई है। करीब 25 लाख रुपये की राखी बिक्री के लिए तैयार है। समूह की महिलाएं 127 दुकानों के माध्यम से 2,49,300 की राखी की बिक्री कर चुकी हैं। सोमवार से महिलाएं पूरी तरह से राखी बिक्री का कार्य करेंगी।

Prerna Rakhi UP

स्वदेशी राखी के बाजार ने चीनी राखी को पीछे छोड़ा

श्री कुमार ने बताया कि राखियों को बनाने में स्वदेशी सामग्री का ही प्रयोग किया जा रहा है तथा कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वदेशी राखी मिल सके। उन्होंने बताया कि पहली बार इतनी भारी मात्रा में राखी का निर्माण समूह की दीदियों द्वारा किया जा रहा है। राखियों को स्थानीय बाजार के साथ अन्य प्रदेशों में भी बिक्री के लिए भेजा जा रहा है।

मिशन निदेशक ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रंग-बिरंगी राखियां तैयार की जा रही हैं। राखियों में बच्चों के लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर को भी शामिल किया गया है। डोरेमोन, मोटू-पतलू, छोटा भीम जैसे करेक्टर की कार्टून राखी बनाई जा रही है।

Also Read: यूपी जनसंख्या नियंत्रण बिल: ड्राफ्ट में 1 से ज्यादा संतान वालों के लिए ये नियम

राखी की बिक्री से  समूह की महिलाओं का हौसला बढ़ेगा। स्वदेशी राखियां चीनी राखी को मात दे रही हैं। मेक इन इंडिया को मजबूती देने के लिहाज से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा कर कार्य कर रहा है।

उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित राखियों की बिक्री को बाजार उपलब्ध कराने हेतु तैयारी कर ली गई है इसके लिए विकासखंड स्तर पर स्टाल भी लगाया जाएगा और शहरी क्षेत्रों में भी इस तरह का अस्थायी स्टाल लगाकर राखियों की बिक्री समूह की महिलाओं द्वारा की जाएगी। इस कदम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी तथा इसके परिणाम भी सार्थक आएंगे।

राखी बनाने के लिए इन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। महिलाएं क्रोशिए की सहायता से रेशम की डोरी तथा अन्य सामग्री को तैयार करती हैं। समूह की राखी प्रेरणा राखी है जो आमजन को स्वदेशी की तरफ प्रेरित करेंगी। राखी के कार्य से स्वयं सहायता समूह की दीदियों को अच्छी आमदनी हो रही है इससे वह पूरे उत्साह के साथ राखी बनाने में जुटी हुई हैं।

Related posts

लखीमपुर खीरी: दो दिन में तीन बड़े नाव हादसे, 22 सकुशल बचाये गए

Buland Dustak

Hydroponic Farming: बिना मिट्टी की खेती बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर

Buland Dustak

प्रधानमंत्री ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया

Buland Dustak

Meerut Cantt: योगी सरकार में बदल गई मेरठ कैंट क्षेत्र की तस्वीर

Buland Dustak

झांसी स्मार्ट सिटी परियोजना के 04 प्रमुख प्रोजेक्टों का हुआ स्थलीय निरीक्षण

Buland Dustak

उप्र में वोकल फॉर लोकल को मिलेगा बढ़ावा, औद्योगिक गतिविधियों को मिलेगी मजबूती

Buland Dustak