45.1 C
New Delhi
June 16, 2024
प्रयागराज

गंगा दिवस के अवसर पर गंगा मैराथन का किया गया आयोजन

प्रयागराज : माँ गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए जनपद में गंगा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। बुधवार को गंगा दिवस के आयोजन के अवसर पर गंगा मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गंगा मैराथन को मुख्य वन संरक्षक, दक्षिणी क्षेत्र उ0प्र0 प्रयागराज श्री एन रविन्द्रा द्वारा हरी झंडी दिखा कर प्रातः 7.00 बजे रवाना किया गया।

गंगा मैराथन अमिताभ बच्चन स्पोर्ट काम्पलेक्स (म्योहाल) प्रयागराज से प्रारम्भ होकर सड़क मार्ग से धोबीघाट चैराहा, हीरा हलवाई चैराहा, साईं मंदिर होते हुए इन्दिरा गाँधी चैराहे तक गयी और पुनः उसी मार्ग से होते हुए वापस अमिताभ बच्चन स्पोर्ट काम्पलेक्स प्रयागराज पर वापस आकर समाप्त हुई।

ganga marathon

गंगा मैराथन में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान श्री धीरज यादव, द्वितीय स्थान श्री अभिषेक एवं तृतीय स्थान श्री शिवम् यादव को प्राप्त हुआ। उत्साह पूर्वक गंगा मैराथन में भाग लेने के लिए पुरुष श्री महेश कुमार, श्री राजेन्द्र विंद, श्री संतोष यादव को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। इसी प्रकार महिला वर्ग में सुश्री नीतू कुमारी प्रथम, सुश्री अंजू यादव द्वितीय व सुश्री शिवानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सुश्री रिया यादव, सुश्री निधि यादव, सुश्री साक्षी कुमारी को उनके उत्साहपूर्वक गंगा मैराथन में भाग लेने के कारण सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यकम में श्री ब्रह्मदेव त्रिपाठी, विशेष सचिव ‘‘वन‘‘ उ0प्र0 लखनऊ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

श्री अनिल तिवारी के सराहनीय प्रयासों से कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न

पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम श्री बी0आर0 अहिरवार वन संरक्षक, प्रयागराज वृत्त, प्रयागराज के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। क्षेत्रीय कीडा अधिकारी श्री अनिल तिवारी के सराहनीय प्रयासों से कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, गंगा विचार मंच, एवं सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स तथा भारी मात्रा में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। धावकों को जन सामान्य द्वारा मार्ग में स्थान-स्थान उत्साह वर्धन किया गया।

विजयी धावकों को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, प्रयागराज श्री वाई0पी0 शुक्ला ने हार्दिक बधाई दी तथा समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, यातायात पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मार्ग में किये गये व्यवस्था के प्रति सभी ने अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त किया तथा कुशल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

गंगा मैराथन के अतिरिक्त नगर निगम, वन विभाग एवं माँ गंगा सफाई अभियान, प्रयागराज के प्रयासों से फाफामऊ गंगा घाट की सफाई की गयी तथा संगम के नजदीक नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज द्वारा गंगा को पावन रहने दो नाट्य प्रस्तुति की गयी तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Related posts

टीचरों की भर्ती में 33 हजार 661 पदों पर नियुक्ति करने को चुनौती

Buland Dustak

यूपी बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में संशोधन

Buland Dustak

फिट इंडिया से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तैयार कर रही प्रदेश सरकार

Buland Dustak

IIIT Allahabad में नई शिक्षा नीति लागू: प्रो. नागभूषण

Buland Dustak

बसन्त पंचमी हिन्दू धर्म का विशेष महत्व, स्नान करने को उमड़ी भीड़

Buland Dustak

बटाईदारों को मिलेगा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ

Buland Dustak