35.1 C
New Delhi
May 19, 2024
खेल जगत

टोक्यो ओलंपिक 2020: मुक्केबाजी में लवलीना पदक से एक कदम दूर

टोक्यो ओलंपिक 2020: भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक पदक से मात्र एक कदम दूर हैं। लवलीना ने 69 किलोग्राम वर्ग में जर्मनी की नेदिन एपेट्ज को 3-2 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में प्रवेश करते ही उनका कम से कम कांस्य पदक पक्का हो जाएगा।

टोक्यो ओलंपिक 2020

पहला राउंड लवलीना के नाम रहा। उन्होंने स्पिल्ट फैसले से पहला राउंड जीता। लवलीना ने अपनी विरोधी खिलाड़ी को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। अपने धारदार मुक्कों से नेदिन पर जबरदस्त प्रहार किया। वे शुरुआत से आक्रामक होकर खेल रही थीं। लगातार तीन राउंड जीतकर मैच को अपनी तरफ मोड़ दिया।

लवलीना ने असम के एक छोटे से गांव से ओलंपिक तक का सफर तय किया है। लवलीना बोरगोहेन असम के गोलाघाट जिले में पड़ने वाली सरुपथर विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव बरोमुखिया की रहने वाली हैं। उनके गांव में महज 2 हजार की आबादी है।

Also Read: टोक्यो ओलंपिक: स्वर्ण में बदल सकता है मीराबाई चानू का रजत पदक

दो बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं लवलीना असम की पहली मुक्केबाज हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया है। लवलीना ने मैच जीतकर देशवासियों की उम्मीद बरकरार रखी है। उन्होंने अंतिम आठ में जगह बना ली है। वे पदक से बस एक कदम दूर हैं। उन्होंने अपने धैर्य और समझदारी से मैच को अपनी तरफ मोड़ दिया। लवलीना महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को अपना आदर्श मानती हैं।

Naomi Osaka
टोक्यो ओलंपिक 2020 से बाहर हुईं नाओमी ओसाका

जापान की दिग्गज महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका मंगलवार को चल रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 के महिला टेनिस एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं। विश्व की नंबर दो खिलाड़ी ओसाका को चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा ने सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया।

पहले सेट में ओसाका का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वह केवल एक ही गेम जीतने में सफल रहीं। वोंद्रोसोवा ने पहला सेट 6-1 से जीता। वोंद्रोसोवा ने दूसरे सेट में भी अपनी लय बरकरार रखी और ओसाका को कोई मौका नहीं दिया। अंत में ओसाका ने सेट 6-4 से गवाने के साथ ही मैच भी गवां दिया।

इससे पहले रविवार को विंबलडन 2021 की चैंपियन एश्ले बार्टी महिला एकल से बाहर हो गई थीं। स्पेन की सारा सोरिब्स टॉर्मो ने बार्टी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। पूरा मैच एक घंटे 34 मिनट तक चला ।

Related posts

ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को चौथे नंबर पर रखा जाना बड़ी उपलब्धि

Buland Dustak

IPL 2021 के शेष बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात में होंगे आयोजित

Buland Dustak

टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने गैरी किसिक से की सगाई

Buland Dustak

सचिन ने की गेंदबाजी बदलाव को लेकर दिनेश कार्तिक की प्रशंसा

Buland Dustak

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलंपिक में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

Buland Dustak

फुटबॉल टूर्नामेंट- सेरी ए: जुवेंटस ने जेनोआ को 3-1 से हराया

Buland Dustak