जुवेंटस ने बुधवार को यहां जारी सेरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में जेनोआ पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की। पहले हाफ में दोनों क्लबों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पहला हाफ गोलरहित समाप्त हुआ।
दूसरे हाफ में जुवेंटस ने शानदार वापसी की। मैच के 50वें मिनट में पाउलो डायबाला ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल के छह मिनट बाद ही मैच के 56वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शानदार गोल कर अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर दी।

डगलस कोस्टा को फेडरिको बर्नार्डेस्की के स्थान पर 65 वें मिनट में मैदान पर उतारा गया। जिसका फायदा टीम को 10 मिनट बाद ही मिल गया। मैच के 75वें मिनट में कोस्टा ने गोल कर जुवेंटस की बढ़त 3-0 कर दी। अगले ही मिनट में एंड्रिया पिनमोंटी ने गोल कर जेनोआ का खाता खोला और स्कोर 3-1 हो गया। फुटबॉल टूर्नामेंट
हालांकि इस मैच में जेनोआ इस गोल के बाद कोई और गोल नहीं कर सका और जुवेंटस ने यह मैच आसानी से 3-1 से अपने नाम कर लिया। जुवेंटस सेरी ए अंकतालिका में 72 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है,जबकि लेजिओ 68 अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर काबिज है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट – भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया, दोनों टीमें 1 से बराबरी पर