23.1 C
New Delhi
December 2, 2023
खेल जगत

फुटबॉल टूर्नामेंट- सेरी ए: जुवेंटस ने जेनोआ को 3-1 से हराया

जुवेंटस ने बुधवार को यहां जारी सेरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में जेनोआ पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की। पहले हाफ में दोनों क्लबों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पहला हाफ गोलरहित समाप्त हुआ।

दूसरे हाफ में जुवेंटस ने शानदार वापसी की। मैच के 50वें मिनट में पाउलो डायबाला ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल के छह मिनट बाद ही मैच के 56वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शानदार गोल कर अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर दी।

फुटबॉल टूर्नामेंट

डगलस कोस्टा को फेडरिको बर्नार्डेस्की के स्थान पर 65 वें मिनट में मैदान पर उतारा गया। जिसका फायदा टीम को 10 मिनट बाद ही मिल गया। मैच के 75वें मिनट में कोस्टा ने गोल कर जुवेंटस की बढ़त 3-0 कर दी। अगले ही मिनट में एंड्रिया पिनमोंटी ने गोल कर जेनोआ का खाता खोला और स्कोर 3-1 हो गया। फुटबॉल टूर्नामेंट

हालांकि इस मैच में जेनोआ इस गोल के बाद कोई और गोल नहीं कर सका और जुवेंटस ने यह मैच आसानी से 3-1 से अपने नाम कर लिया। जुवेंटस सेरी ए अंकतालिका में 72 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है,जबकि लेजिओ 68 अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर काबिज है। 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट – भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया, दोनों टीमें 1 से बराबरी पर

Related posts

World Athletics Under-20 Championship में भारतीय एथलीटों ने जीता पदक

Buland Dustak

नहीं रहे अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर Diego Maradona

Buland Dustak

मिताली राज बनीं महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज

Buland Dustak

Fit India Quiz के लिए 2 लाख स्कूली छात्रों का मुफ्त पंजीकरण

Buland Dustak

ATP Rankings : शीर्ष दस से बाहर हुए ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर

Buland Dustak

मेलबर्न टेस्ट: रहाणे का बेहतरीन नाबाद शतक, भारत को 82 रन की बढ़त

Buland Dustak