30.7 C
New Delhi
July 4, 2025
देश

ठाकुर बांके बिहारी जी महाराज सात महीने के बाद शनिवार को देंगे दर्शन

-ठाकुर बांके बिहारीजी महाराज सात महीने के बाद शनिवार श्रद्धालुओं को देंगे दर्शन
-एक दिन में दो पारियों में 400 श्रद्धालु ही कर सकेंगे ठाकुरजी के दर्शन, ऑनलाइन कराना होगा रजिस्ट्रेशन

मथुरा: जन-जन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन सात महीने के लम्बे अंतराल के बाद शनिवार को अपने भक्तों को नयनाभिराम दर्शन देकर उनकी मुराद पूरी करेंगे। लेकिन कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुपालन के रूप में मात्र 400 श्रद्धालु ही एक दिन में दर्शन कर सकेंगे। यह बात शुक्रवार देरसायं मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने कही है। 

गौरतलब हो कि पिछले सात महीनों से कोविड-19 को लेकर विश्व प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद थे, फर्श निर्माण पूरा होने के बाद मंदिर रिसीवर मथुरा मुंसिफ ने नवरात्र के प्रथम दिवस 17 अक्टूबर से खोले जाने के निर्देश जारी कर दिये थे, लगभग पिछले 36 घण्टे से मन्दिर प्रबंधन, जिला प्रशासन व रिसीवर मथुरा मुंसिफ के बीच कई बिन्दुओ पर सहमति न बन पाने से असमंजस की स्थिति पैदा हो रही थी।

ठाकुर बांकेबिहारीजी महाराज सात महीने के बाद शनिवार देंगे दर्शन

शुक्रवार को भी सुबह से ही असंमजस की स्थिति बनी हुई थी। आखिरकार शुक्रवार की सायं लम्बे मंथन के बाद मन्दिर के पट पूर्व निर्धारित तिथि पर खोलने को लेकर सहमति बन ही गयी। मंदिर गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुरूप खुलेगा। मन्दिर दर्शनार्थ आने वाले भक्तो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। केवल एकबार में 5 ही भक्तो को प्रवेश मिल सकेगा। 

ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन फिलहाल एक दिन में केवल 400 श्रद्धालु ही कर सकेंगे

शुक्रवार देरसायं प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया शनिवार को आम जनता को आसानी से दर्शन कराने की मन्दिर प्रबंधन सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अब प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक और सांय 5 : 30 बजे से रात्रि 9ः 30 बजे तक दर्शन होंगे। फिलहाल एक दिन में केवल 400 श्रद्धालु ही प्रभु के दर्शन कर सकेंगे।

सुबह की पारी में लगभग 4 घटे तक दर्शन खुलने के दौरान करीब 200 भक्त ही दर्शन कर सकेंगे और इतने ही भक्तो को सायंकालीन पारी में प्रवेश मिल सकेगा। इस दौरान प्रत्येक एक घण्टे में मन्दिर परिसर को सेनेटाइज किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि मन्दिर परिसर में केवल सेवायत गोस्वामी को ही प्रवेश मिल सकेगा। श्रद्धालुओं का प्रवेश 3 नम्बर गेट से व निकासी 4 नम्बर गेट से होगी।

यह भी पढ़ें: बांकेबिहारी के दर्शनों को उमड़ा सैलाब, कोरोना गाइड लाइन की उड़ीं धज्जियां

Related posts

किसान आंदोलन से पंजाब में संकट, अभी तक हज़ारों करोड़ का नुकसान

Buland Dustak

डीआरडीओ का उपग्रह ‘सिंधु नेत्र’ अंतरिक्ष में स्थापित

Buland Dustak

Online Pathology Lab पर रोक लगाने के मामले में ICMR से जवाब तलब

Buland Dustak

2020 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों का नामांकन

Buland Dustak

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग को मिले तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Buland Dustak

प्रधानमंत्री मोदी के मानकों पर यूपी की योगी सरकार नंबर वन

Buland Dustak