25.7 C
New Delhi
April 16, 2024
देश

100 रुपये के पार पेट्रोल के दाम, पेट्रोल पम्पों के सामने आयी बड़ी समस्या

– राजस्थान के श्रीगंगानगर में 100 रुपये के पार पेट्रोल
– पेट्रोल पम्पों पर लगीं डिस्पेंसिंग यूनिट्स बनीं परेशानी का सबब

नई दिल्ली, 17 फरवरी

देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आखिरकार सैकड़ा लगा ही दिया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार को पेट्रोल 100 रुपये पर बिक रहा है जबकि दिल्ली में पेट्रोल के दाम 89.54 रुपए और मुंबई में 96 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुकी हैं।

ईंधन की बढ़ती कीमतें ना सिर्फ लोगों के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुईं हैं बल्कि इसने पेट्रोलियम उद्योग के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं। ये चिंता पेट्रोल पम्पों पर लगीं डिस्पेंसिंग यूनिट्स हैं। पेट्रोल पम्प मालिकों का कहना है कि जब इन यूनिट्स को डिजिटाइज्‍ड किया गया था तब किसी ने भी नहीं सोचा था पेट्रोल की कीमत कभी 100 रु. प्रति लीटर का आंकड़ा भी छू सकती है।

लगातार बढ़ रही कीमतों के चलते अब पेट्रोल के दामों के तीन अंकों तक पहुंचने की आशंका साफ-साफ दिख रही है। दरअसल, पेट्रोल की कीमत अगर 100 रुपये के पार पहुंची तो पेट्रोल पम्पों पर लगीं डिस्‍पेंसिंग यूनिटें काम करना बंद कर देंगी।

पेट्रोल के दाम

पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंचते ही डिस्‍पेंसिंग यूनिट्स मे दिखने लगेगा 0.00 रुपये

मौजूदा समय में ज्‍यादातर डिस्‍पेंसिंग यूनिट्स दो अंकों के बाद दो दशमलव अंकों तक के लिए कैलिब्रेट की गईं हैं। अर्थात ये यूनिट्स 99.99 रुपये तक का ही आखिरी मूल्‍य ही दिखा सकती हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अगर पेट्रोल की कीमत 100  रुपये के पार पहुंचती हैं तो डिस्‍पेंसिंग यूनिट्स 0.00 रुपये दिखाना शुरू कर देंगी।

उधर, तेल कंपनियां भी इस समस्‍या से अवगत हैं, जिसके चलते उन्‍होंने अपनी मशीनों को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी शुरुआत पिछले हफ्ते से ही हो चुकी है। मुंबई में कई पेट्रोल पम्पों के डिस्‍पेंसिंग यूनिटों को कैलिब्रेट कर भी दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि देशभर में कुल 59 हजार पेट्रोल पम्प हैं। हर एक में 2 से 40 तक डिस्‍पेंसिंग यूनिटस हैं। जानकारों का कहना है कि डिस्‍पेंसिंग यूनिट्स के रिकैलिब्रेशन का काम युद्धस्‍तर पर करना होगा, वरना ईंधन की कीमतों के 100 रुपये के पार पहुंचते ही पेट्रोल पम्पों को अपना काम बंद करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- बीमाधारकों को डिजिलॉकर की सुविधा दें बीमा कंपनियां : IRDA

Related posts

भारत रत्न बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन पर मनाया जाता है Doctors Day

Buland Dustak

देशी-विदेशी भक्तों ने गोवर्धन पूजा कर लगाई 21 कोसीय परिक्रमा

Buland Dustak

भूकंप के तेज झटकों से कांपा दिल्ली सहित समूचा उत्तर भारत

Buland Dustak

प्रधानमंत्री शुक्रवार को RBI Two Customer Centric Initiatives का करेंगे शुभारंभ

Buland Dustak

Supermoon 2021 : आज आकाश में दिखेगा साल का तीसरा सुपरमून

Buland Dustak

नौसेना ने मनाई गोवा मुक्ति दिवस की 60वीं वर्षगांठ, शहीद नाविकों को दी श्रद्धांजलि

Buland Dustak