21.1 C
New Delhi
November 21, 2024
देश

देश के कोवलम और ईडन समुद्री तटों को मिला अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन

-भारत में अब 10 ब्लू फ्लैग समुद्र तट

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कोवलम और पुडुचेरी के ईडन समुद्री तट को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय इको-लेबल “ब्लू फ्लैग” का खिताब दिया गया है। यह प्रमाणन प्राचीन तटीय और समुद्री पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा और संरक्षण के लिए उठाए जा रहे सफल प्रयासों के कारण मिला है।

ब्लू फ्लैग

विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त इको-लेबल ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्रदान करने वाली संस्था फाउंडेशन फॉर एन्वारमेंट एजुकेशन इन डेनमार्क (एफईई) ने पहले देश के आठ समुद्री तटों को इस खिताब से नवाजा था, जिनमें गुजरात से शिवराजपुर, दीव से घोघला, कर्नाटक से कासरकोड और पदुबिद्री, केरल से कप्पड, आंध्र प्रदेश से रुशिकोंडा, ओडिशा से गोल्डन और अंडमान और निकोबार से राधानगर शामिल हैं। इन सभी आठों समुद्री तट को भी दोबारा से प्रमाण पत्र दिया गया है।

Also Read: रामायण कॉन्क्लेव 2021: प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ ‘जन-जन के राम’

इस मौके पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेंद्र यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी। मंगलवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ और हरित भारत के सफर में एक और मील का पत्थर है।

ब्लू फ्लैग के लिए 33 कड़े मानदंडों पर उतरना पड़ता है खरा

ब्लू फ्लैग प्राप्त करने के लिए समुद्री तटों की साफ-सफाई से लेकर 33 मानकों पर खरा उतरना होता है। प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय इको-लेबल “ब्लू फ्लैग” देने वाले जूरी में यूनेस्को, यूएनडब्लूटीओ, यूएनईपी, आईयूसीएन आदि के सदस्यों को शामिल किया गया है।

एफईई, डेनमार्क ने 33 सख्त अनुपालन के मानक तैयार किए हैं, जिसमें साफ-सफाई, समुद्री कचरे का निस्तारण, वहां के वनस्पतियों की देख रेख, हितधारकों की हितों की रक्षा शामिल है। इसके लिए समुद्री तटों में किए जा रहे प्रयासों की नियमित निगरानी और ऑडिट की जाती है, तब मिलता है लहराता हुआ “ब्लू फ्लैग”।

Related posts

असम में उग्रवादी संगठन DNLA के मुखिया समेत 80 कैडर का आत्मसमर्पण

Buland Dustak

आतंकियों के मुकदमें वापस लेने के मामले में घिरे अखिलेश यादव

Buland Dustak

jaish ul hind ने ली इजराइली दूतावास धमाके की जिम्मेदारी

Buland Dustak

Karbi Anglong Agreement: असम में ऐतिहासिक समझौता, आएगी शांति

Buland Dustak

Jawad Cyclone : आंध्र प्रदेश में खतरा टला, कई ट्रेनें निरस्त

Buland Dustak

बांसवाड़ा में केदारनाथ हाइवे पर बरस रहे हैं पत्थर

Buland Dustak