29.1 C
New Delhi
July 27, 2024
देश

तीनों भारतीय सेना ने ​शुरू की ​’टू फ्रंट वार’ की तैयारी

-तीनों भारतीय सेनाओं को दिया गया 15 दिनों के लिए युद्ध सामग्री जमा करने का अधिकार
-गोला बारूद और हथियारों के लिए ​50​ हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए

तीनों भारतीय सेना ने पाकिस्तान और चीन से एक साथ ‘टू फ्रंट वार‘ की तैयारी के मद्देनजर अब 10 दिनों के बजाय 15 दिनों के पूर्ण युद्ध के लिए गोला-बारूद और हथियारों का स्टॉक जमा करना शुरू कर दिया है​।​ इसके लिए​ ​सशस्त्र बलों को ​​50​ हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

भारत ने 15 दिनों के गहन युद्ध के लिए ​अगले दो माह में ​हथियारों और गोला-बारूद ​का स्टॉक बढ़ाने के लिए ​​रक्षा बलों को अधिकृत करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है​​।​​ भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ​को युद्ध परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए 10 दिन ​का गोला-बारूद और हथियारों का स्टॉक रखने के पहले से ही आदेश हैं लेकिन अब ​चीन और पाकिस्तान सीमाओं पर एक साथ संघर्ष के चलते ​भारत ‘टू फ्रंट वार‘ की तैयारी​ कर रहा है​।​

इसी के मद्देनजर भारत ने 15 दिनों के गहन युद्ध के लिए हथियारों और गोला-बारूद ​का स्टॉक बढ़ाने के लिए ​​रक्षा बलों को अधिकृत करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है​​।​ ​रक्षा बलों को​ ​विस्तारित स्टॉकिंग ​और ​आवश्यकताओं ​को पूरा करने में ​​आपातकालीन वित्तीय शक्तियों का उपयोग ​किया जायेगा​।​स्थानीय और विदेशी स्रोतों से ​हथियार और गोला-बारूद ​खरीदने में 50​ हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च ​होने ​की उम्मीद है​​।  ​​​​

भारतीय सेना

रक्षा बलों को चीन और पाकिस्तान से युद्ध लड़ने को करना है तैयार

सूत्रों का कहना है कि पहले से चल रहे 10 दिवसीय स्टॉकिंग से हथियार और गोला-बारूद का भंडार न्यूनतम 15 दिन के लिये बढ़ाने का मकसद चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ युद्ध लड़ने लिए रक्षा बलों को तैयार करना है।​

इसलिए दोनों दुश्मनों से एक साथ कम से कम 15 दिवसीय गहन युद्ध लड़ने के लिए कई हथियार प्रणालियों और गोला-बारूद का अधिग्रहण किया जा रहा है।​ कई साल पहले सशस्त्र बलों को 40 दिवसीय गहन युद्ध के लिए स्टॉक करने के आदेश दिए गये थे लेकिन हथियारों और गोला-बारूद के साथ-साथ युद्ध के बदलते स्वरूप के कारण इसे 10​ दिनों के स्तर तक लाया गया था। अब ​रक्षा बलों के लिए इसे बढ़ाकर 15 दिनों के लिये मंजूरी दे दी गई है। 

जम्मू-कश्मीर में 18 सितम्बर, 2016 को उड़ी हमले के बाद तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने तीनों भारतीय सेना की वित्तीय शक्तियों को 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया था। भारतीय सेना के जम्मू-कश्मीर स्थित उड़ी ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर सुबह 5.30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें 19 जवान शहीद हुए और कई जवान घायल हो गए।

सर्जिकल स्ट्राइक में 38 आतंकवादियों को मार गिराया

उड़ी हमले के ठीक 10 दिन बाद भारत ने 150 कमांडोज की मदद से आतंकियों खिलाफ दुश्मन की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान रात में तत्‍कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर वार रूम में मौजूद रहे और देखते ही देखते 38 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस सफल ऑपरेशन के बावजूद उन्हें युद्ध भंडार कम होने का एहसास हुआ और तीनों भारतीय सेना का बजट बढ़ा दिया था।

चीन के साथ गलवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष के दूसरे दिन ही तीनों सेनाओं को किसी भी उपकरण खरीदने के लिए 500 करोड़ रुपये के आपातकालीन वित्तीय अधिकार दिए गए। इसके बाद से कई किश्तों में अब तक ​आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत 50 हजार करोड़ रुपये मंजूर किये जा चुके हैं जिनसे रक्षा बल कई हथियारों, मिसाइलों और प्रणालियों की खरीद रहे ताकि दोनों सीमाओं पार विपरीत परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा सके।

सूत्रों का कहना है कि टैंक और तोपखाने के लिए बड़ी संख्या में मिसाइलों और गोला-बारूद की खरीद की गई है। इसके अलावा समंदर में इंटेलीजेंस, सर्विलांस और परीक्षण के लिए अमेरिकी कंपनी से पिछले माह नौसेना ने दो सी-गार्जियन ‘अनआर्मड’ ड्रोन लीज पर लिये हैं। अब इसके बाद वायुसेना फ्रांस से छह एयर टू एयर रिफ्यूलर लीज पर लेने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें- अरबसागर में दुर्घटनाग्रस्त Mig 29 विमान के पायलट ​​कमांडर निशांत सिंह को विदाई दी

Related posts

BHU में शुरू हुआ डीआरडीओ का अस्पताल, शाम तक सात मरीज भर्ती

Buland Dustak

क्राइम ब्रांच ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी वाले ठग को दबोचा

Buland Dustak

बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा को विश्वपटल पर प्रस्तुत करेगी रामलीला

Buland Dustak

वेंकैया ने राज्यसभा के नवनिर्वाचित 45 सदस्यों को दिलाई शपथ

Buland Dustak

अफ्रीका तट मोम्बासा पर शुरू हुआ नौसैन्य अभ्यास ‘Cutlass Express 2021’

Buland Dustak

नैनीताल में छाये ऐसे पटाखे जो फूटते नहीं, रिश्तों में मिठास घोलते हैं

Buland Dustak