20.1 C
New Delhi
November 3, 2024
देश

Serum Institute हादसे में पांच लोगों की मौत…

-मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए घटना की जांच कराने के आदेश
-Serum Institute के सीईओ अदार पूनावाला ने गहरी संवेदना जताई

मुंबई: पुणे के Serum Institute में गुरुवार दोपहर लगी आग में 5 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल आग पर पूर्णत: काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड के जवानों ने घटनास्थल पर फंसे 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। इस घटना की जांच के आदेश दिए गये हैं। इसके बाद ही आग लगने की सही कारणों का पता चल सकेगा। Serum Institute के सीईओ अदार पूनावाला ने खुद ट्विट करके इस अग्निकांड में मारे गये लोगों को प्रति गहरी संवेदना जताई है।

पुणे जिले के मांजरी इलाके में स्थित Serum Institute के नए प्लांट की पांचवी मंजिल पर गुरुवार को दोपहर में करीब 2.50 बजे अचानक आग लग गई। इस प्लांट में बीसीजी का टीका बनाया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया। चीफ फायर आफिसर ने बताया कि सबसे ज्यादा आग पांचवीं मंजिल पर लगी थी।

सीरम इंस्टीट्यूट हादसे में पांच लोगों की मौत............

शुरू में बिल्डिंग से कुल 9 लोगों को सुरक्षित निकाला गया लेकिन जब दमकल कर्मचारी पांचवीं मंजिल पर पहुंचे तो वहां 5 लोगों के शव पड़े मिले। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में इस समय निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें वेल्डिंग के समय आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में निर्माण कार्य में लगे मजदूर हो सकते हैं।   

सीईओ अदार पूनावाला ने आग लगने के बाद ट्विट किया कि हमें अभी कुछ परेशान करने वाले अपडेट मिले हैं। आगे की जांच में हमने जाना कि दुर्भाग्य से घटना में कुछ लोगों की जान गई है। हमें गहरा दुख हुआ है और दिवंगत के परिवार के सदस्यों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों को बताया कि Serum Institute में कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन बनाई जा रही है। आज लगी आग बीसीजी टीका बनने वाले प्लांट में लगी थी। इस घटना के बाद भी कोरोना वायरस का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने महाराष्ट्र में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आपातकालीन व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया है। 

यह भी पढ़ें: क्यू एस वर्ल्ड सब्जेक्ट यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021: शीर्ष 100 में 12 भारतीय संस्थान शामिल: निशंक

Related posts

पर्यटन मंत्री ने Go First Airlines Service का किया शुभारंभ

Buland Dustak

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट

Buland Dustak

ओलम्पिक में भी चीन का बहिष्कार, भारत ने भी चीनी प्रायोजक को हटाया

Buland Dustak

‘आकाश प्राइम’ मिसाइल का टेस्ट करके भारत ने फिर दिखाई ताकत

Buland Dustak

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुरू किया ‘आजादी का अमृत महोत्सव’

Buland Dustak

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण में बुधवार को 71 सीटों पर मतदान

Buland Dustak