27.1 C
New Delhi
September 10, 2024
देश

सीमा सुरक्षा बल के 52 अधिकारियों, कार्मिकों का हुआ सम्मान

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीमा सुरक्षा बल के 52 अधिकारियों एवं कार्मिकों को विभिन्न पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया। इन सम्मानित जनों में एक कार्मिक को ‘वीरता के लिए पुलिस पदक‘ से, पांच कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 46 कार्मिकों को ‘सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक‘ से सम्मानित किया गया है।

सीमा सुरक्षा बल

सीमा सुरक्षा बल की 19 बटालियन के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बल के बहादुर सहायक कमांडेंट, विनय प्रसाद को उनकी विलक्षण युद्धकौशल, कुशल नेतृत्व और अनुकरणीय वीरता के लिए मरणोपरांत ‘वीरता के लिए पुलिस पदक’ से सम्मानित किया गया है। 15 जनवरी 2019 को विनय प्रसाद ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर न केवल दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर दिया बल्कि अपनी जान की परवाह किए बगैर पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

 विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (5)

– राजेश शर्मा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, बीएसएफ गुरदासपुर, पंजाब

– इंद्रजीत सिंह राणा, उप-महानिरीक्षक, बीएसएफ

– हरदीप सिंह, उप-महानिरीक्षक, जम्मू फ्रंटियर

– रवि गांधी, उप-महानिरीक्षक (वर्क्स) बल मुख्यालय, नई दिल्ली

– भुवन चंद्र जोशी, इंस्पेक्टर / आरएम, एसटीएस बीएसएफ तिगरी, नई दिल्ली

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (46)

– राजेश कुमार, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण), राजस्थान-

अनंत सिंह, कमांडेंट, सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ इंदौर (म.प्र) ।

– मोहिंदर सिंह, कमांडेंट (प्रशिक्षण) मुख्यालय एसडीजी (डब्ल्यूसी), चंडीगढ़ (पंजाब)

– राजीव वत्सराज, कमांडेंट, सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ बैकुंठपुर, (पश्चिम बंगाल)

– अहसान शाहेदी, कमांडेंट, क्षेत्रीय मुख्यालय, बीएसएफ, कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)

– अनिल कुमार, कमांडेंट (विधि), बल मुख्यालय, बीएसएफ, नई दिल्ली

– डॉ विजय सिंह राजन, कमांडेंट (मेडिकल) सीमांत मुख्यालय, मेघालय-

अश्विनी कुमार सिंह, कमांडेंट (खेल), बल मुख्यालय बीएसएफ

– संजय कुमार सिंह, 2IC, सहायक प्रशिक्षण केंद्र, इंदौर (म.प्र)

– पामय गाइजिन पाओ, 2IC, 16 बटालियन, बीएसएफ, जम्मू

– अजीत एक्का, डिप्टी कमांडेंट, 150 बटालियन, बीएसएफ गांधीधाम, गुजरात

– नरपत सिंह सोढा, डिप्टी कमांडेंट, 109 बटालियन, बीएसएफ, दांतीवाड़ा, गुजरात

– भीम सिंह, डिप्टी कमांडेंट, 02 बटालियन बीएसएफ, जलालाबाद, पंजाब

– विनोद कुमार बडसरा, डिप्टी कमांडेंट, क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ इंद्रेश्वर नगर, जम्मू

– अविनाश कुमार कालिया, डिप्टी कमांडेंट (वर्क्स) क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ श्रीगंगानगर,राजस्थान

– मनोहर सिंह राजपुरोहित, डिप्टी कमांडेंट, क्षेत्रीय मुख्यालय, बाड़मेर, राजस्थान

– सुनील कुमार जी, सहायक कमांडेंट, 69 बटालियन बीएसएफ, सुंदरबनी, जम्मू

– मोहम्मद इब्राहिम, सहायक कमांडेंट, 43 बटालियन बीएसएफ, धनकगिरी, तुरा

– राजेश गुप्ता, सहायक कमांडेंट, सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ इंदौर (म.प्र।)

– नरिंदर कुमार त्रेहन, सहायक कमांडेंट, 89 बटालियन बीएसएफ, अखनूर, जम्मू

– राजेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट, सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ खड़का कैंप, पंजाब

– शिव रतन, सहायक कमांडेंट (पीएस), सीमांत मुख्यालय बीएसएफ जोधपुर राजस्थान

– अताउल्लाह आज़मी, सहायक कमांडेंट (मिन) क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण),राजस्थान

– रिशाल सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी), 91 बटालियन बीएसएफ, श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर, राजस्थान

– मोहम्मद बशीर, इंस्पेक्टर (जीडी), 59 बटालियन बीएसएफ, राजौरी, जेएंडके

– फया नाथ यादव, इंस्पेक्टर (जीडी), 140 बटालियन बीएसएफ, रानीनगर, जलपाईगुड़ी(पश्चिम बंगाल)

– कुलदीप सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी), 19 बटालियन बीएसएफ, सांबा (जेएंडके)

– प्रेम नारायण सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी), 12 बटालियन, शिकर, गुरदासपुर, पंजाब

– रणबीर सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी), 163 बटालियन, पंथाचौक, श्रीनगर (जेएंडके)

– मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर (जीडी), 11 बटालियन बीएसएफ, मावपत, मेघालय

– रमाकांत तिवारी, इंस्पेक्टर (जीडी), 138 बटालियन बीएसएफ, अंबासा, त्रिपुरा

– राम निवास शर्मा, इंस्पेक्टर (जीडी), 126 बटालियन बीएसएफ, चौप, जयपुर, राजस्थान

– राजा राम यादव, इंस्पेक्टर (जीडी), 139 बटालियन बीएसएफ, रामगढ़, जैसलमेर, राजस्थान

– रोहताश सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी), सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ हजारीबाग (झारखंड)

– डी जेबरज, इंस्पेक्टर (मिन), सिग्नल ट्रेनिंग स्कूल बीएसएफ येलहंका, बैंगलोर

– नरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर (संचार), 11 बटालियन बीएसएफ, मावपत, मेघालय

– रामफल शर्मा, एसआई (जीडी),142 बटालियन बीएसएफ, जालिपा, बाड़मेर, राजस्थान

– सुरेश कुमार, एसआई (जीडी), बीएसएफ अकादमी टेकनपुर (म.प्र।)

– इंद्र सिंह, एसआई (जीडी), सहायक प्रशिक्षण केंद्र खड़का कैंप, पंजाब

– गजय सिंह, एसआई (जीडी), सीओटी बीएसएफ अकादमी टेकनपुर (म.प्र।)

– मोतीउर्रहमान, एसआई (जीडी), 86 बटालियन बीएसएफ, अंबासा, त्रिपुरा

– अरुल दास वी, एसआई (आरएम), सीमांत मुख्यालय (स्पेशल ऑप्स) बीएसएफ ओडिशा

– बरिंद्र चंद्र कापली, आरक्षक (कुक), क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ जोवाई

– धीरेन बर्मन, आरक्षक (कुक), 16 बटालियन बीएसएफ, जम्मू

– रामानंद, आरक्षक (बार्बर), 141 बटालियन बीएसएफ, रोशनबाग, मुर्शिदाबाद (पश्चिमबंगाल)

– दलावर खान, आरक्षक, 49 बटालियन बीएसएफ (जेएंडके)। 

Related posts

PLI योजना का पूरा लाभ उठाएं राज्यः प्रधानमंत्री

Buland Dustak

इंडो-गंगेटिक प्लेन के प्रदूषण का हिमालय के पर्यावरण पर बुरा असर

Buland Dustak

एम्स में मरीज का एक्मो प्रणाली से उपचार: पश्चिमी राजस्थान में पहला एक्मो उपचार

Buland Dustak

​अटल सुरंग का उद्घाटन ​3 अक्टूबर को करेंगे प्रधानमंत्री ​​

Buland Dustak

Facebook नहीं होगा बैन, IT के नए डिजिटल नियमों का होगा पालन

Buland Dustak

देश में 52वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए मीडिया रजिस्ट्रेशन शुरू

Buland Dustak