29.1 C
New Delhi
July 27, 2024
देश

46 ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यक्रमों का उद्घाटन

- 1000 ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की योजना बनाई गई, एक लाख प्रतिभागियों को होगा लाभ
- अब तक 499 एफडीपी ऑनलाइन आयोजित किए गए, 70 हजार से ज्यादा टीचरों को दी गई ट्रेनिंग


नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और अभातशिप प्रशिक्षण और अधिगम (अटल) अकादमी की ओर से 46 ऑनलाइन अटल संकाय विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ 500वीं अटल एफडीपी (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) की शुरुआत होगी। 

कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से जुड़े हुए शिक्षकों के कौशल में सुधार के लिए अब तक 499 ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमें देश के उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों के 70 हजार से ज्यादा शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम

उल्लेखनीय है कि 1000 ऑनलाइन एफडीपी की योजना बनाई गई है, जिससे एक लाख प्रतिभागियों को लाभ होगा। उद्घाटन समारोह में आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी के विभिन्न प्रमुख संस्थान और राष्ट्रीय महत्व के अन्य संस्थान के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

अटल अकादमी की ओर से आयोजित अटल लर्निंग और टर्निंग प्रोग्राम ऑनलाइन चलाया जाएगा

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तत्वावधान में अभातशिप शिक्षण और प्रशिक्षण अटल अकादमी की ओर से आयोजित अटल लर्निंग और टर्निंग प्रोग्राम ऑनलाइन चलाया जाएगा। आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी) के साथ भागीदारी में पूरे देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एआईसीटीई की ओर से स्वीकृत संस्थानों के संकाय सदस्य इसमें भाग ले सकते हैं।

एआईसीटीआई के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. अनिल सहस्त्रबुद्धे ने कहा, अटल लर्निंग और ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन, रोबोटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, डेटा विज्ञान, साइबर सुरक्षा, थ्री डी प्रिटिंग और डिजाइन, एआर (ऑग्युमेंटेंड रिएलिटी) और वीआर (वर्चुअल रिएलटी) से संबंधित क्षेत्रों में एआईसीटीई से जुड़े संस्थानों के शिक्षकों को नई-नई विधाओं में शिक्षित और प्रशिक्षित किया जा रहा है।

अखिल भारतीय तकनीकी परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एम.पी. पूनिया ने कहा, 2019-20 में अटल ट्रेनिंग और लनिंग प्रोग्राम के तहत नौ विषयों में फैकल्टी के सदस्यों के कौशल को निखारने के लिए 5 दिवसीय 185 एफडीपी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इनमें देश भर के आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों ने भागीदारी की थी।

यह भी पढ़ें: रमेश पोखरियाल व स्मृति ईरानी ने ‘टॉयकैथॉन 2021’ का किया उद्घाटन

Related posts

भारत-सऊदी अरब के बीच रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के नए रास्ते खुलने की उम्मीद

Buland Dustak

अब 75 मिनट में हो सकेगी कोविड-19 एंटीबॉडी की पहचान

Buland Dustak

वायुसेना की टीम 25 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेगी

Buland Dustak

प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना-2021 से 12,000 किसान लाभान्वित

Buland Dustak

Lt Col Bharat Pannu ने बनाया सबसे तेज साइकिल चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Buland Dustak

रामायण कॉन्क्लेव 2021: प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ ‘जन-जन के राम’

Buland Dustak