11.1 C
New Delhi
December 8, 2024
विचार

कोरोना संक्रमण से मौतों में भारी इजाफा, लापरवाही का है यह नतीजा

देश में एकबार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में एकाएक भारी वृद्धि हो रही है। आम आदमी डरकर खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। पिछले कुछ महीनों से कोरोना को लेकर देश में गंभीर लापरवाही भी देखी जा रही है। जिसका नतीजा है कि इन दिनों कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी होने लगी है।

महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडू सहित कई प्रदेशों में तो कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति बिगड़ने लगी है। पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान लगी पाबंदियों को सरकार ने धीरे-धीरे समाप्त कर दिया था। मगर पाबंदी हटाने के उपरांत भी सरकार गाइडलाइन जारी कर लोगों को सचेत करती रहती है। सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने, लगातार मास्क लगाने व एक स्थान पर निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के एकत्रित नहीं होने की सलाह देती रही है। मगर लोग लॉकडाउन हटने के साथ ही देश को कोरोना मुक्त समझकर सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने लगे। उसी का नतीजा आज हमें कोरोना की तीसरी लहर के रूप में देखने को मिल रहा है।

देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। जहां बड़ी-बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। बहुत से प्रदेशों में नगरीय निकाय व पंचायती राज के चुनाव संपन्न हुए हैं। वहां भी कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। रेल, बसों में खचाखच सवारियां भरकर सफर किया जा रहा है। बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। शादी-विवाह व अन्य धार्मिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक समारोह में बड़ी संख्या में लोग एक स्थान पर एकत्रित हो रहे हैं। जिससे कोरोना का प्रसार तेज हो रहा है।

सबसे ज्यादा प्रभावित दस जिलों में आठ हैं महाराष्ट्र के

देश में आमजन को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। मगर उसकी रफ्तार धीमी है। 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हुई थी। ढाई माह बीत जाने के बाद अब तकरीबन 6 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लग पाई है। कोरोना वैक्सीन लगाने में भी सरकार द्वारा कई तरह की बंदिशे लगाई गई हैं।

अब सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए इजाजत दी है। जबकि कम आयु के लोग कोरोना के बड़े स्प्रेडर हैं। उनके द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर अधिक यात्राएं की जाती है। देश में अबतक करीब 1.21 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। करीब 1.14 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। 1.62 लाख लोगों ने जान गंवाई है। 5.48 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

कोरोना संक्रमण

नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल का कहना है कि भारत के 18 राज्यों में नए कोरोना वायरस के 771 वैरिएंट मिले हैं। इनमें से 736 यूके वैरिएंट, 34 मामले दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट और एक मामला ब्राजीली वैरिएंट का सामने आया है। भारत सरकार का कहना है महाराष्ट्र और पंजाब चिंता का विषय हैं। इन दो राज्यों के अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले डराने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दस जिलों में से आठ महाराष्ट्र में हैं।

कोरोना वायरस की नई लहर कई मामलों में पिछले साल से भी अधिक खतरनाक नजर आ रही है। भारत में पिछले कई दिनों से हर रोज 50 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहें है। पिछले साल जब कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ था तब देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। मगर जैसे-जैसे देश अनलाक होता गया देश में कोरोना केस की रफ्तार भी बढ़ती गई।

सितंबर-अक्टूबर 2020 में भारत में 18 हजार से 50 हजार एक्टिव मामले 32 दिन में पहुंचे थे। लेकिन इसबार 11 मार्च से 27 मार्च के बीच यह आंकड़ा पहुंच गया जो बहुत डरावना है। पहले की तरह इसबार भी सबसे अधिक कोरोना का संक्रमण महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में पिछले साल जहां 11 हजार से 22 हजार केस पहुंचने में 31 दिन लगे थे। इसबार यह आंकड़ा सिर्फ 9 दिनों में ही पार हो गया। मुंबई शहर तो कोरोना का घातक शिकार बना हुआ है।

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट- डबल म्युटेंट

महाराष्ट्र जैसा हाल ही गुजरात का है। जहां बीते एक हफ्ते से हर रोज 1500 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। पंजाब में भी हर रोज 2500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के केस आ रहे हैं। पंजाब में कोरोना के यूके वैरियंट के सबसे अधिक केस चिंता की बात है। महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक में मौजूदा केस का 70 फीसदी से अधिक हिस्सा है। इन प्रदेशों में हर दिन कोरोना की रफ्तार और तेज हो रही है।

सिर्फ कोरोना के केस ही नहीं बल्कि इनसे होने वाली मौतों में हो रही बढ़ोतरी भी चिंता बढ़ा रही है। दिसंबर के बाद मार्च महीने में पहली बार मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले हफ्ते से देश में हर दिन 200 से अधिक मौतें हो रही है। यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

भारत में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट मिला है जिसे डबल म्युटेंट का नाम दिया जा रहा है। यह महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्य में पाया जा रहा है। जिसकी वजह से कोरोना के नए मामले और मृत्यु की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। इस साल 24 मार्च को केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना वायरस के नए मामले आने को लेकर गंभीर चिंता जताई थी। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के नए डबल म्यूटेंट वेरिएंट को दिल्ली, महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में पाया गया है। जो पहले ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील में मिला था। देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में यह वायरस पाया गया है।

देश के 18 राज्यों के 10,787 सैंपल में कुल 771 वेरिएंट मिले हैं। इनमें 736 यूके, 34 साउथ अफ्रीकन और एक ब्राजीलियन है। जिन राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं, वहां अलग म्यूटेशन प्रोफाइल का पता चला है। देश में पिछले छह-आठ महीने में सबसे ज्यादा फैलने वाले कोविड वेरिएंट में नए वेरिएंट शामिल हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी स्थिति बद से बदतर हो रही है। कुछ राज्यों के लिए यह बड़ी चिंता का विषय है। केंद्र सरकार ने कहा कि पूरा देश जोखिम में है और किसी को भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का कहना है कि जिन दस जिलों में सर्वाधिक उपचाराधीन मामले हैं। उनमें पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु नगरीय, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल का कहना है कि कोविड-19 संबंधी स्थिति बद से बदतर हो रही है। पिछले कुछ सप्ताह में खासकर कुछ राज्यों में यह एक बड़ी चिंता विषय है। किसी भी राज्य या जिले को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा हम काफी अधिक गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं। पूरा देश जोखिम में है। इसलिए इसे रोकने और जीवन बचाने के सभी प्रयास किए जाने चाहिए।

रमेश सर्राफ धमोरा (लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं)

Read More: सावधान! कोरोना वायरस अभी नहीं हारी, देश के कई हिस्सों में हालात बेकाबू

Related posts

Krishnammal Jagannathan: आजादी के आंदोलन में सामाजिक न्याय की प्रतिमूर्ति

Buland Dustak

वीर सावरकर को बदनाम करने की कड़ी आगे बढ़ सकती है?

Buland Dustak

अब राज्य ही बताए कितना चाहिए आरक्षण – SC

Buland Dustak

होलिका दहन से जुड़े ‘टोटके’ भी जीवन में ला सकते हैं ‘खुशहाली’

Buland Dustak

रक्षाबंधन त्यौहार है मर्यादा का प्रतीक, आईये बहनों को दें कम से कम ये हक!

Buland Dustak

डिफेंस कॉरिडोर योजना: रक्षा उत्पादन हब बनने की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

Buland Dustak